-पहली पाली में चल रहा था साइंस का एग्जाम

-डीआईओएस ने तीन सेंटर्स पर मारा छापा, तीन नकलची पकड़े

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

हाईस्कूल के साइंस के पेपर में सामूहिक नकल की सूचना ने अधिकारियों की दौड़ करा दी। डीआईओएस को जैसे ही सूचना मिली कि भोजीपुरा ब्लॉक के एक सेंटर पर नकल हो रही है, तो डीआईओएस फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ सेंटर पर पहुंच गए। उन्होंने स्टूडेंट्स की तलाशी ली और अपनी मौजूदगी में एग्जाम कराया। वहीं, डीआईओएस ने तीन सेंटर्स पर छापा मारकर एक छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। डीआईओएस ने उसकी कॉपी नत्थी कर क्षेत्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड ने भी दो नकलची दबोचे।

पहली पाली में था साइंस का पेपर

थर्सडे को पहली पाली में हाईस्कूल का पेपर था। तभी डीआईओएस को सूचना मिली कि नवदिया झादा के कृष्णा आदर्श इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल हो रही है। डीआईओएस फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ सेंटर पर पहुंच गए। उन्होंने स्टूडेंट्स की तलाशी ली। सब कुछ नियमानुसार मिलने पर डीआईओएस ने कुछ समय सेंटर पर बैठे रहे। इसके बाद वह अहरौला के सरदार पटेल कॉलेज पहुंचे। यहां पर उन्हें एक लड़की के एडमिट कार्ड पर नकल लिखी हुई मिली। डीआईओएस ने उसकी कॉपी सीज कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कॉलेज एक पूर्व विधायक का है। इसके बाद उन्होंने कलारी के सिंह मेमोरियल कॉलेज पहुंचकर एग्जाम की सुचिता का जायजा लिया। वहीं, फ्लाइंग स्क्वॉड ने केडीएमई इंटर कॉलेज में दो नकलची पकड़े। उधर, दो हजार से अधिक स्टूडेंट पेपर देने ही नहीं पहुंचे।