मूल्यांकन के दूसरे दिन बढ़ी उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या

जिले में सभी आठों केन्द्रों पर जारी रहा मूल्यांकन कार्य

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की उत्तपुस्तिकाओं के चल रहे मूल्यांकन कार्य में दूसरे दिन तेजी आयी। जिले में बनाए गए आठ मूल्यांकन केन्द्रों पर शुक्रवार को समय से परीक्षक पहुंच गए। इसके बाद डीएचई द्वारा कोठार से उत्तरपुस्तिकाओं के लेकर सहायक परीक्षकों को दिए गए। उसके बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ। दूसरे दिन मूल्यांकन में पहुंचे परीक्षकों की संख्या पहले दिन के मुकाबले अधिक रही। इस दौरान शाम पांच बजे तक मूल्यांकन का कार्य जारी रहा। हालांकि कई मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा। लेकिन समय से मूल्यांकन कार्य को पूरा करने में जुटे परीक्षक अपने कार्य में संलग्न रहे।

दूसरे दिन जंची एक लाख कापियां

जिले में मूल्यांकन कार्य को पूरा करने के लिए बनाए गए आठ केन्द्रों बनाए गए है। जहां उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दूसरे दिन कुल एक लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया गया। इस दौरान हाईस्कूल की 57 हजार 866 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई। जबकि इंटरमीडिएट की 47 हजार 354 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया गया। मूल्यांकन के दौरान डीआईओएस समेत कई अन्य अधिकारियों ने मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों की अनुपस्थिति आदि की भी जानकारी ली।