छपाई का काम आखिरी दौर में, परीक्षा की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड ने तैयार की रणनीति

<छपाई का काम आखिरी दौर में, परीक्षा की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड ने तैयार की रणनीति

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए कापियों को जिलों में भेजने का क्रम जारी है। इसके साथ ही प्रश्नपत्रों की छपाई अपने आखिरी दौर में है। बोर्ड के सामने परीक्षा के पूर्व समय से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में अधिकारी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं। बोर्ड के अधिकारियों की माने तो इस बार जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्रश्न पत्रों को जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे म् फरवरी को परीक्षा शुरू होने के पहले सभी जिलों में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने का कार्य पूरा किया जा सके।

सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति

बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार कराये जा रहे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड में रणनीति बनायी जा चुकी है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए प्लानिंग तैयार है। प्रश्नपत्रों को भेजते समय भी उसकी सुरक्षा के लिए प्लानिंग के अनुसार ही कार्य किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। जिलों की डिमांड के अनुसार छपे हुए प्रश्नपत्रों की पैकिंग का काम भी चल रहा है। प्रश्न पत्रों की छपाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह में उन्हें भेजने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिलों में डीआईओएस को भी प्रश्नपत्रों के रख रखाव और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।