ऑनलाइन ही पूरी होगी इस बार से यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र बनाने की प्रक्रिया

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेंटर बनाने को लेकर अभी से कवायद शुरू हो गई है। नए सत्र से यूपी बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं। सबसे प्रमुख बदलाव परीक्षा के लिए केन्द्र बनाने को लेकर यूपी बोर्ड की ओर से किया गया है। इस बार से बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर्स बनाने की प्रक्रिया ऑन लाइन की गई है। इसके लिए बोर्ड ने सभी जिलों से बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्र निर्धारण संबंधी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्रिंसिपल्स से ऑनलाइन मांगी थी। 31 जुलाई तक डाटा कलेक्ट करने के बाद अब इसे चेक किया जा रहा है।

15 से डीआईओएस करेंगे सत्यापन

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र निर्धारण से लेकर उससे जुड़े सभी कार्यो को पूरा करने के लिए अभी से समय सारिणी तैयार कर ली। जिसके अनुसार 15 सितंबर से स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं व सड़क मार्ग से दूरी का जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद किसी भी परिस्थिति में बोर्ड की ओर से 31 अक्टूबर तक केन्द्र निर्धारण करने की समय सीमा तय की गई है। जिससे विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले सभी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके और सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निराकरण अधिनियम 1998 में संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो सके। बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से अन्य तैयारियों को भी समय से पूरा करने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिससे परीक्षा की तैयारियों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या को समय के अंदर ही हल किया जा सके।