-सीडीओ ने 11 सें‌र्ट्स पर चलाई कैंची

-मंडे को विकास भवन हुई सें‌र्ट्स बनाने की मीटिंग

>BAREILLY

जिले में यूपी बोर्ड के एग्जाम के लिए 175 सें‌र्ट्स बनाए गए। जिन पर 1,07,620 स्टूडेंट्स अपनी भविष्य को आंसर कॉपी में देंगे। सें‌र्ट्स बनाने के लिए मंडे को विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीडीओ शिक्षा विभाग बनाए 11 सें‌र्ट्स पर कैंची चला दी। उन्होंने सेंटर्स बनाने से इंकार कर दिया।

मंडे को हुई बैठक

सेंटर्स बनाने के लिए मंडे को विकास भवन में सीडीओ शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा की सुचिता ध्यान रखा जाए। इसलिए ऐसे सें‌र्ट्स बनाए जाएं, जहां पर नकल न होती हो। बैठक में डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार जिले से 1,07,620 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। इसमें हाईस्कूल के 59988 और इंटर के 47632 स्टूडेंट्स हैं। वरिष्ठ बाबू राजकमल सक्सेना आदि माैजूद रहे।

सदर में होंगे सबसे अधिक सें‌र्ट्स

जिले के सबसे अधिक सें‌र्ट्स सदर में होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सदर में 60, फरीदपुर 16, आंवला 34, मीरगंज 17, बहेड़ी 25 और नबाबगंज में 23 सें‌र्ट्स बनाए गए हैं।

यह नहीं बने सें‌र्ट्स

जवाहर मेमौरियल कन्या इंटर कॉलेज बरेली, केआरआरडी शांति निकेतन उ.मा.विद्यालय फरीदपुर, नरायणी देवी कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर, स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज मीरगंज, कन्नौजिया इंटर कॉलेज फतेहगंज, जीपी पंत कन्या इंटर कॉलेज, बहेड़ी, दयानंद उ.मा। विद्यालय शेरगढ़, फैजान-ए-सादात उ.मा.विद्यालय बहेड़ी, अंत्योदय उ.मा। विद्यालय बहेड़ी, लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नबाबगंज, राजकीय उ.मा। विद्यालय नबाबगंज।