जिले में विभिन्न केन्द्रों पर कई विषयों की परीक्षाएं हुई है निरस्त

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं अभी जारी है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं का समापन 21 अप्रैल तक होना है। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व निरस्त हुई परीक्षाओं की पुन: परीक्षाएं कराना टफ टास्क है। हालांकि निरस्त परीक्षाओं की पुन: परीक्षा के लिए जिले में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। जिससे आसानी से बोर्ड की पुन: परीक्षाओं को संचालित किया जा सके। मूल्यांकन कार्य 27 अप्रैल से शुरू होना है।

बोर्ड की ओर से तिथियों का इंतजार

जिले में इस बार विभिन्न केन्द्रों पर नकल को देखते हुए सचल दल की टीमों द्वारा कई विषयों की परीक्षाएं कुछ केन्द्रों पर निरस्त की गई है। जिसके बाद उक्त केन्द्रों की निरस्त विषयों की पुन: परीक्षाएं होनी है। इस बारे में डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि सचल दल की टीमों द्वारा जिले में नकल को देखते हुए कई परीक्षा केन्द्रों पर विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निरस्त करने की संस्तुति की गई थी। इसमें शुभम इंटर कालेज बड़ गोहना खुर्द करमा में इंटर की हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र एवं सामान्य हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र, श्रीमती विमला देवी इंटर कालेज कृष्ण नगर हरखपुर सोमराम में हाईस्कूल गणित एवं गृहविज्ञान, आदर्श बालिका उ.मा। विद्यायल ऊंचडीह बाजार उरूवा मेजा में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, मोती लाल नेहरू इंटर कालेज कौधियारा में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, मो। यासीन कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कालेज में हाईस्कूल गणित, प्रारम्भिक गणित व गृहविज्ञान, भगवान सिंह इंटर कालेज डोहरिया में हाईस्कूल गणित और गृह विज्ञान, श्रीमती गुलाबकली बालिका इंटर कालेज बगईखुर्द के लिए गणित, प्रारम्भिक गणित एवं गृह विज्ञान, मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर मांडा में इंटर इतिहास व हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षाएं शामिल है।