10वीं और 12वीं की बोर्ड की निरस्त परीक्षाओं की होनी है पुनर्परीक्षा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार नकल पर नकेल कसने में बोर्ड को काफी हद तक कामयाबी मिली। यही कारण रहा कि इस बार कई विषयों के पेपर लीक होने के कारण बोर्ड को अलग-अलग जिलों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ी। बोर्ड ने निरस्त विषयों की परीक्षाओं के लिए गुरुवार को समय सारिणी जारी की।

10 व 13 मार्च को पुनर्परीक्षा

बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में 10 व 13 मार्च को पुनर्परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें 10 मार्च को हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा उस जिले में होगी, जहां की परीक्षा निरस्त की गई है। दस मार्च को ही दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, कृषि शस्य विज्ञान की षष्टम् परीक्षा दूसरी पाली में होगी। 13 मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंगे्रजी, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट की सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, कृषि शस्य विज्ञान, अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षाओं का आयोजन सुबह पाली में होगा। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में सामान्य हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र, गणित द्वितीय प्रश्नपत्र, चित्रकला द्वितीय प्रश्नपत्र, भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र और अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र सिर्फ वैज्ञानिक वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए का आयोजन किया जाएगा।