ऑपरेशन के लिए प्रेमी ने जमीन बेचकर जुटाई रकम  

यह अंधे प्रेम की पराकाष्ठा है या सच्चा प्यार इस बहसे में हम नहीं पड़ेंगे पर ये सच है कि एक युवक ने प्यार पाने की खातिर अपना लिंग परिवर्तित करा कर हरियाणा के युवक से एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इतना ही इसके लिए पति बने युवक ने जमीन बेचकर ऑपरेशन पर खर्च होने वाली रकम जुटाई। जब बड़ौत में रजिस्ट्रार के दफ्तर से मायूसी हाथ लगी तो मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली। फिलहाल दोनों सोनीपत में रह रहे हैं।

कैसे परवान चढ़ी प्रेम कहानी

बड़ौत (उत्तर प्रदेश) के गांव अमीन नगर सराय के एक युवक की मुलाकात करीब सात साल पहले सोनीपत, हरियाणा निवासी युवक से हुई। दोनों के बीच दोस्ती परवान चढ़ी तो समलैंगिक संबंध बन  गए। एक साथ जीने-मरने तक की कसमें खा लीं। कभी अलग न हों इसके लिए सोनीपत के युवक ने बड़ौत के युवक से लिंग परिवर्तन कराने की बात कही। इस पर सहमति तो बन गई, पर इलाज के लिए खर्च की रकम का सवाल भी पैदा हो गया। आखिरकार चिकित्सा पर खर्च के लिए सोनीपत के युवक ने अपनी कुछ जमीन बेच कर रकम जुटाई और दिल्ली में बड़ौत के युवक का लिंग परिवर्तन करा दिया।

नहीं है कानूनी अड़चन

बड़ौत के एक अधिवक्ता ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व यह प्रेमी जोड़ा बड़ौत तहसील में उसके पास शादी वैध कराने के लिए पहुंचा था। संपर्क करने पर रजिस्ट्रार कार्यालय से बताया गया कि इस तरह की शादी को यहां से मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी को पंजीकृत कराने के लिए यह जोड़ा काफी भागदौड़ कर रहा है। दोनों फिलहाल सोनीपत में बहालगढ़ मोड़ में रह रहे हैं। लेकिन जानकारों का कहना क्योंकि एक ने लिंग परिवर्तन कर लिया है तो कानूनी रूप से उनकी शादी में कोई बाधा नहीं है क्योंकि ये समान सेक्स में शादी का मामला नहीं रहा।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk