-यूपी कॉलेज के NCC कैडेट्स ने रैली निकाल म्यूजियम बनाने को उठायी आवाज

VARANASI: एनसीसी क्00 बटालियन के कैडेट्स ने शहीदों की याद में शनिवार को यूपी कॉलेज में नवग्रह वाटिका लगाई। इससे पहले स्टूडेंट्स ने कैंटोन्मेंट एरिया में शहीदों की याद में म्यूजियम बनाने की मांग को लेकर रैली भी निकाली। यह रैली हॉस्टल से निकल कर कॉलेज गेट पर पहुंचकर समाप्त हुई। नवग्रह वाटिका में बुध, शुक्र, चंद्रमा, गुरु, सूर्य, मंगल, शनि, राहु व केतु ग्रहों की शांति के लिए क्रमश: चिड़चिड़ा, गूलर, मदार, पीपल, पलाश, खैर, शमी, दूब व कुश के पौधे रोपे गए। प्लांटेशन में एनसीसी ग्रीन प्लाटून के कैडेट्स ने पार्टिसिपेट किया। वहीं रैली में यूपी कॉलेज के विभिन्न यूनिट के स्टूडेंट्स शामिल रहे। इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन ओपी सिंह, डॉ। अरविन्द कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, अंकित सिंह, डॉ। सुभाष चंद्र सिंह, सारनाथ सिंह व डॉ। कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।