LUCKNOW :सूबे में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को 13 जिलों के डीएम और नौ जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गये। चुनाव प्रभावित न हो, इसके लिए बाराबंकी, हमीरपुर, अमेठी, एटा के डीएम और पुलिस कप्तान दोनों हटा दिए गये हैं। राजधानी के डीएम सत्येंद्र सिंह को हटाकर गौरी शंकर प्रियदर्शी को तैनात किया गया है। बाराबंकी के डीएम अजय यादव को हटाकर रोशन जैकब को तैनात किया गया है। इसी तरह एसपी एसके सिंह को हटाकर वैभव कृष्ण, अलीगढ़ के डीएम राजमणि यादव की जगह हरिकेश भास्कर यशोद, एटा के डीएम शंभूनाथ की जगह विजय किरन आनंद, बरेली के डीएम पंकज यादव की जगह सुरेंद्र सिंह, अमरोहा के डीएम वेद प्रकाश की जगह शुभ्रा सक्सेना, अमेठी के डीएम चंद्रकांत पांडेय की जगह अदिति सिंह, शाहजहांपुर के डीएम रामगणेश यादव की जगह कर्ण सिंह चौहान, महोबा के डीएम वीरेश्वर सिंह की जगह अजय कुमार सिंह, हमीरपुर के डीएम उदयवीर सिंह की जगह राजीव रौतैला, फतेहपुर के डीएम वेदपति मिश्रा की जगह सेल्वा कुमारी जे., सिद्धार्थनगर के डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय की जगह सूर्यपाल गंगवार तथा बस्ती के डीएम नरेंद्र सिंह पटेल की जगह प्रभुनारायण सिंह को डीएम बनाया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव की जगह मनोज तिवारी, रायबरेली के एसपी विनय कुमार यादव की जगह अब्दुल हमीद, रामपुर के एसपी राजेंद्र प्रसाद पांडेय की जगह केशव कुमार चौधरी, एटा के एसपी राजेश कृष्णा की जगह सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सहारनपुर के एसएसपी भारत सिंह यादव की जगह लव कुमार, हमीरपुर के एसपी अनिल कुमार सिंह की जगह अशोक कुमार त्रिपाठी, अमेठी के एसपी संतोष कुमार सिंह की जगह अनीस अहमद अंसारी, आजमगढ़ के एसएसपी कुंतल किशोर की जगह सुरेश राव कुलकर्णी को भेजा गया है।