- विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर CDO ने किया रवाना

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

वोटर्स को जागरुक करने के लिए रविवार को सीडीओ पुलकित खरे ने मतदाता एक्सप्रेस बस को विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आठ मार्च को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी क्00 परसेंट वोटिंग कर बनारस को नंबर वन बनायें। उन्होंने कहा कि मतदान एक संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिये। मतदाता एक्सप्रेस कचहरी विकास भवन से नदेसर, सिगरा होते भारत मामा मंदिर पहुंची और यहां पर हजारों मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली। इसके बाद मतदाता एक्सप्रेस सलारपुरा पहुंची जहां मतदाताओं की भारी उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मतदान के लिये जागरूक किया गया। इस प्रकार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में होने के बाद मतदान करने का संदेश देते हुए मतदाता एक्सप्रेस अपने अगले पड़ाव चन्दौली के लिये रवाना हो गई।