- राजधानी की बीकेटी विधान सभा में 71.8 फीसद वोटिंग

- कैंट विधान सभा में 51.9 फीसदी मतदान

LUCKNOW : राजधानी में सुबह मतदान शुरू हुआ तो मतदाताओं में उत्साह की कमी दिखी और पहले दो घंटे में सिर्फ 10 प्रतिशत ही वोटिंग दर्ज की गइ। लेकिन शाम होते होते मतदाता फ‌र्स्ट डिवीजन पास हो गए। लखनऊ में रविवार को 60.10 परसेंट वोट दर्ज की गई। सबसे अधिक बीकेटी में 71.8 फीसदी मतदान हुआ। जबकि सबसे कम लखनऊ कैंट में सबसे कम 51.9 फीसदी मतदान हुआ।

ग्रामीण निकले आगे

लखनऊ में 2012 में 56.37 परसेंट वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार ग्रामीाण मतदाताओं के जोश के कारण यह संख्या पहुंच कर रविवार देर शाम तक 60.10 पहुंच गई। पिछली बार की अपेक्षा 3.73 वोटिंग में बढ़ोत्तरी हुई। सबसे अधिक बख्शी का तालाब में रिकार्ड 71.8 परसेंट मतदान हुआ। सबसे अधिक वोटिंग में बढ़ोत्तरी भी इसी विधानसभा सीट पर हुई। यहां पर रिकार्ड 8.04 परसेंट अधिक वोट पड़े।

मलेशेमऊ में तीन गुने बढ़ा वोट

बीकेटी के मलेशेमऊ में एसडीएम ज्योत्सना यादव वोटर्स का माला पहना कर सम्मान कर रही थी। वोट कर चुकी मतदाताओं के साथ एसडीएम ने स्वयं सेल्फी भी ली। वोटिंग के लिए अधिकारियों का यह जोश देखते हुए मलेशेमऊ की महिलाएं वोटिंग के लिए घरों से निकल पड़ी। नतीजा यह हुआ कि जिस मलेशेमऊ में पिछली बार 27 परसेंट वोटिंग हुई थी वहां वोटिंग परसेंटेज बढ़कर 69 परसेंट पहुंच गया।

वीआईपी नहीं निकले

शहर में कैंट, पूर्व, गोमतीनगर, उत्तर विधानसभा का इलाका वीआईपी माना जाता है, लेकिन इन इलाकों में रहने वाले वीआईपी लोग ही वोट डालने के लिए आगे नहीं आए। जबकि ग्रामीण की सभी सीटों में काफी अच्छा मतदान हुआ। ओवर आल ग्रामीण विधानसभा सीटों पर मतदाताओं में अधिक जोश दिखा। मलिहाबाद में 67.14, सरोजनी नगर में 64.83, मोहनलालगंज में 65.41 परसेंट मतदान हुआ। जबकि शहरी सीटों पर कहीं भी आंकड़ा 60 के ऊपर नहीं पहुंचा।

और बढ़ा वोटिंग परसेंटेज

विधानसभा -2012 2017

मलिहाबाद -65.34 - 67.14

बीकेटी -63.76 -71.8

सरोजनी नगर - 59.27 -64.83

लखनऊ पश्चिम - 49.98 -57

लखनऊ उत्तर - 50.25 -56.42

लखनऊ पूर्व - 52.74 -54.23

लखनऊ मध्य - 50.91 -53.67

लखनऊ कैंट - 50.47 -51.9

मोहनलालगंज - 64.72 -65.41

कुल------56.37--60.10