-कानपुर नगर की 10 विधानसभाओं के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

यन्हृक्कक्त्र: लोकतंत्र का महापर्व आज है। ऐसे में आप इस महापर्व के साक्षी बनिए और वोट देने जरूर जाइए। ये आपका अधिकार है। अपनी पसंद का कैंडिडेट चुनने के लिए निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करें। अगले पांच साल आपको प्रदेश में किस तरह का वातावरण मिलने वाला है, यह बहुत कुछ आज डाले जाने वाले आपके वोट पर निर्भर करेगा। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पोलिंग सेंटर पहुंचकर आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपको किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो फिर टोल-फ्री नंबर पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।

-----------------------

कानपुराइट्स निडर होकर मतदान करें। किसी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत शिकायत करें। वोट आपका अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करें।

कौशलराज शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर

ऐसे करें मतदान

- पोलिंग सेंटर पहुंच कर फ‌र्स्ट इलेक्शन ऑफिसर से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कराएं।

-नाम का मिलान होने पर सेकेंड इलेक्शन ऑफिसर आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा व रजिस्टर में आपके साइन कराएगा।

-इसके बाद तीसरा मतदान कर्मी आपकी पर्ची लेगा और ईवीएम के पास भेज देगा।

-वोट देने के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने के बटन को दबाते ही बीप की आवाज आए तो समझो वोट पड़ गया।

- वोट देने जाते समय वाहनों को पोलिंग सेंटर से 200 मीटर की दूरी पर पार्क करें। वोटर को पोलिंग बूथ में इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

वोटर आईडी न होने पर ये मान्य

- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट, आ‌र्म्स लाइसेंस,किसी सरकारी कार्यालय से जारी फोटो आईडी प्रूफ,बैंक या डाकघर की पासबुक, फोटो वाले पेंशन के कागजात, विकलांग प्रमाणपत्र, मनरेगा के तहत बना जॉब कार्ड।

यहां समस्या का समाधान

- अपना पोलिंग स्टेशन मालूम करने के लिए www.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर चेक करें।

-वोटर लिस्ट में अपना नाम भी आप इसी वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

- कोई समस्या होने पर टोलफ्री नंबर 18001801950 पर कॉल कर सकते हैं।

- कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम नंबर 0512-2303165,2304037,2306017 पर भी कॉल करके शिकायत या अपनी समस्या को साझा कर सकते हैं।

- किसी प्रकार की गड़बड़ी की इन इनसे करें शिकायत

कौशलराज शर्मा, डीएम- 9454417554

आकाश कुलहरि, एसएसपी- 9454400285

अरुण कुमार, सीडीओ- 9454418877

समीर वर्मा, एडीएम- 9454416399

पुलिस इलेक्शन ऑफिस- 0512-2305032