saurabh.upadhyay@inext.co.in

GORAKHPUR: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर सुबह लगभग 7.45 बजे कुसम्हीं जंगल पार करके चौरीचौरा विधान सभा में प्रवेश किया। देवरिया-गोरखपुर हाइवे होने के कारण रोड पर गाडि़यों का आवागमन हो रहा था, लेकिन संख्या बहुत कम थी। अभी रिपोर्टर एक बूथ पर पहुंचने वाला ही था कि अचानक सरदार नगर ब्लॉक के मलमलियां गांव से एक फोन आया। सूचना मिली कि बूथ पर लगा ईवीएम से बीप की आवाज नहीं हो रहा है। जिसके वजह से वहां से पब्लिक को आशंका हो रही है कि उसका वोट सही है कि नहीं। रिपोर्टर वहां के लिए रवाना हुआ और बीच में अचानक एक अतिसंवेदनशील बूथ देवीपुर पड़ा। यहां की स्थिति जानने के लिए रिपोर्टर रुक गया। वहां दो बूथ थे और दोनों बूथों पर कुल 1500 के लगभग वोटर थे, जिसमें सुबह 9.30 बजे तक लगभग 250 वोट पोल हो चुका था। वहां एक सिपाही से पूछा गया कि कैमरा भी लगा है। तो उसने कहा कि अतिसंवेदनशील है भाई, लेकिन यहां पिछले तीन घंटे से एक भी व्यक्ति तेज आवाज में बात नहीं किया है। पता नहीं कौन सा यह अतिसंवेदनशील है। इसी समय एक और सूचना मिली कि लगभग एक घंटे मतदान होने के बाद खैरखोटा के 215 नंबर बूथ का ईवीएम खराब हो गया है और मतदान बंद हो गया है। वहां सूचना मिलने के बाद रिपोर्टर बूथ पर पहुंचा। इस दौरान कुल 15 से 20 मिनट का समय लगा और जब वहां पहुंचा तो पता चला कि नया ईवीएम लगाकर मतदान चालू करा दिया गया है। वहां से रिपोर्टर चौरीचौरा विधान सभा का सबसे अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र गंगा प्रसाद इंटर कालेज पहुंचा। जहां पर कुल 12 बूथ थे और यह मतदान केंद्र कॅडल बूथ के रूप में था। वहां प्रेक्षक के साथ ही रिपोर्टर पहुंचा। जहां सब कुछ सामान्य मिला, लेकिन एक शराबी के चलते माहौल में थोड़ी गहमा-गहमा दिखी।