GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव को लेकर लग रहा कयास शनिवार को समाप्त हो जाएगा। सुबह आठ बजे यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन से मतगणना शुरू हो जाएगी और लगभग 10 बजे के करीब पहला रूझान आ जाएगा। 14 टेबल पर होने वाली इस बार के मतगणना में सबसे पहले बांसगांव विधानसभा के परिणाम आने की उम्मीद है, जबकि सबसे लास्ट में शहर विधानसभा का परिणाम आएगा।

सबसे पहले बांसगांव और लास्ट में शहर के आएंगे रिजल्ट

मतगणना शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद रूझान आना शुरू हो जाएगा। वहीं लोगों को उम्मीद है कि जिले का पहला परिणाम दो बजे के करीब आ जाएगा। सबसे पहले बांसगांव विधानसभा का आएगा। क्योंकि बांसगांव विधानसभा में सबसे कम प्रत्याशी होने के साथ-साथ सबसे कम मतदाता भी हैं। बांसगांव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में है, जबकि मात्र 48.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, सबसे लास्ट में शहर विधानसभा का परिणाम आएगा। क्योंकि शहर विधानसभा में सबसे अधिक प्रत्याशी के साथ ही साथ सबसे अधिक बूथ भी हैं।

 

यहां इस विधानसभा की होगी मतगणना

विधान सभा मतगणना स्थल

शहर व ग्रामीण न्यू कामर्स फैकेल्टी

चिल्लूपार कन्वेंशन हाल

कैंपियरगंज व पिपराइच दीक्षा भवन के भूतल

सहजनवां व बांसगांव दीक्षा भवन के द्वितीय तल

चौरीचौरा व खजनी दीक्षा भवन के प्रथम तल पर

 

विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या प्रत्याशी मतदान का प्रतिशत

सहजनवां 381 12 58.59

कैम्पियरगंज 394 14 59.60

पिपराइच 399 19 63.52

गोरखपुर शहर 474 23 51.01

गोरखपुर ग्रामीण 422 12 59.76

खजनी 408 10 51.45

चौरीचौरा 388 20 57

बांसगांव 411 08 48.11

चिल्लूपार 461 09 51.02