- गोरखपुर की विधानसभा सीटों पर रोचक रहे हैं चुनावी नतीजे

- शहर से 10 प्रतिशत तो ग्रामीण क्षेत्र से दो से छह प्रतिशत रहता है जीत का अंतर

GORAKHPUR: गोरखपुर की राजनीति हमेशा रोचक रही है। कभी जीत के अंतर को लेकर तो कभी बड़े अंदर को लेकर। पिछले चार विभानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यहां एक प्रतिशत से भी कम अंतर से जीत दर्ज कर लोग विधानसभा पहुंच चुके हैं। तो वहीं कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी हैं जहां जीत का अंतर काफी बड़ा नजर आया है।

जब जीत के अंतर ने किया परेशान

वैसे तो गोरखपुर जिले के धुरियापार और कौड़ीराम विधानसभा सीटों का अस्तित्व अब समाप्त हो चुका है। लेकिन कभी ये दोनों क्षेत्र अपने चुनावी नतीजों के चलते सुर्खियां बनते थे। धुरियापार का चुनाव तो कई बार पारिवारिक हो जाता था तो कौड़ीराम दबंग राजनीति में अपना एक अलग स्थान रखता था। यहां वोटों की गिनती भी बहुत रोचक हुआ करती थी। कई बार तो हारता हुआ प्रत्याशी अचानक बढ़त बनाता और 500 से 600 वोट के अंतर से चुनाव जीत जाता था। 2002 में कौड़ीराम से मात्र 569 तो धुरियापार में 2007 में 559 वोट के अंतर ने ही विधायकी तय कर दी थी।

शहर का रिकॉर्ड है बेहतर

वहीं, गोरखपुर शहर के जीत-हार के अंतर का रिकॉर्ड हमेशा ही बेहतर रहा है। यहां के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 20 साल में हर चुनाव में ही यहां जीत का अंतर 15 प्रतिशत से अधिक रहा है। 1996 में इस सीट से 30.95 प्रतिशत वोट से जीत हुई थी तो 2002 में यह ग्राफ अचानक कम हुआ और जीत का आंकड़ा 18.67 प्रतिशत रहा। लेकिन फिर से यहां की जनता ने अपने प्रत्याशी को एकतरफा साथ दिया और 2007 के चुनाव में जीत का आंकड़ा 24.66 पर पहुंच गया। वहीं, पिछले चुनाव यानी 2012 में ये अंतर और बढ़कर 28.76 प्रतिशत पर पहुंच गया।

एक प्रतिशत से भी कम जीत

विधानसभा साल जीत का अंतर

वोट में प्रतिशत में

धुरियापार 2007 559 .44

कौड़ीराम 2002 569 .42

10 प्रतिशत से कम की जीत वाले विधानसभा

विधानसभा साल जीत का अंतर

वोट में प्रतिशत में

ग्रामीण 2007 3248 2.26

2012 16985 9.04

चिल्लूपार 2007 6933 5.50

2012 11153 5.57

बांसगांव 1996 11034 9.18

2007 2284 1.40

2012 8346 5.54

सहजनवां 1996 4889 4.17

2007 3057 2.26

2012 12691 7.05

चौरीचौरा (मुंडेरा बाजार)1996 4889 4.17

2002 3339 2.79

2007 8729 7.33

पिपराइच 1996 9719 7.18

2007 9326 6.91

कैंपियरगंज 2012 8958 4.56

खजनी 2012 9436 5.72

यहां रहा 10 से 20 प्रतिशत अंतर

विधानसभा साल जीत का अंतर

वोट में प्रतिशत में

शहर 2002 18448 18.67

ग्रामीण (मानीराम) 2002 18056 13.25

चिल्लूपार 1996 14998 10.92

2002 14951 11.23

बांसगांव 2002 21739 17.13

सहजनवां 2002 13870 10.40

चौरीचौरा (मुंडेरा बाजार) 2012 20601 12.14

पिपराइच 2002 22235 16.73

2012 35635 17.82

20 प्रतिशत से अधिक अंतर से हुई जीत

विधानसभा साल जीत का अंतर

वोट में प्रतिशत में

शहर 1996 31565 30.95

2007 22392 24.66

2012 47454 28.76

ग्रामीण (मानीराम) 1996 28980 21.15