दोपहर बाद चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंदावा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सभा दोपहर बाद अंदावा स्थित बाबा संत निरंकारी सत्संग स्थल पर होगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर दो बजकर पंद्रह मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 2:50 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा वह अंदावा स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3:25 से 4:25 बजे तक वह संत निरंकारी सत्संग स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। 4:35 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए हेलीपैड अंदावा से बमरौली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 5:05 बजे वायुयान द्वारा वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अफसरों ने अंदावा में डेरा डाल दिया है। रविवार को खुफिया विभाग की टीम ने निगरानी की तो एसएसपी शलभ माथुर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।

एसएसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

विधान सभा चुनाव और पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली को देखते हुए, एसएसपी शलभ माथुर ने शहर में भारी सुरक्षा बलों के साथ भ्रमण किया। पुराने शहर में भ्रमण के दौरान आरएएफ, पीएसी, एएसपी, सीओ व थानेदार शामिल थे। कोतवाली क्षेत्र में मतदान स्थल के अलावा एसएसपी ने स्थानीय स्तर पर मतदाताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कही। एसएसपी ने पीएम मोदी के मीटिंग स्थल का भी जायजा पुलिस अधिकारियों संग लिया। और उन्हें सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए।