up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

विधानसभा सीट अमेठी से भाजपा प्रत्याशी रानी गरिमा सिंह ने अपने पति संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह और रेप आरोपी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति को पीछे छोड़ कर काफी आगे निकल चुकी हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

विधानसभा सीट लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हार का स्वाद चखाया है।



up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

लखनऊ की विधानसभा सीट सरोजिनीनगर से भाजपा प्रत्याशी स्वाति सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी आगे चल रही हैं और उनकी जीत सुनिश्चित लग रही हैं। अंतिम समाचार लिखने तक वे भारी अंतर से अपनी बढ़त बनाये हुए थीं।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

भाजपा नेता राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह विधानसभा सीट नोएडा से बीजेपी के लिए बढ़त बनाये हुए हैं वे समाचार लिखे जाने तक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब एक लाख मतों से आगे थे और उनका जीतना तय है।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान विधानसभा सीट रामपुर सीट से जीत रहे हैं वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब छह हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

वहीं रामपुर की विधानसभा सीट स्वार से चुनाव लड़ रहे आजम खान के बेटे अबदुल्ला आजम खान अपने पिता से भी आगे हैं और वे भी निश्चित जीत कीओर बढ़ रहे हें। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी से करीब एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

विधानसभा सीट पडरौना में भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य तेजी से बढ़त बनाते हुए जीत की ओर अग्रसर हैं।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

शाहजहांपुर की विधानसभा सीट तिलहर से शुरूआत में बढ़त बनाने के बाद कांग्रेस के जितिन प्रसाद पीछे हो गए है और फिल्हाल उनकी जीत हार पर संशय बना हुआ है।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

विधानसभा सीट अयोध्या भी भगवा रंग में रंग रही है। वहां के बीजेपी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं।


up election 2017: अमेठी से लेकर अयोध्‍या तक वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी की जीत,गरिमा जीतीं,अर्पणा हारीं,आजम फिर विधानसभा में

विधानसभा सीट वाराणसी दक्षिण में लंबे से आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्र बाद में पीछे हो गए और भाजपा के डॉ. नीलकंठ तिवारी ने जीत दर्ज की।


इन सारे VVIP विधानसभा सीटों पर कौन जीत रहा है या किसकी जमानत जब्त होने वाली है। मतगणना के रुझान मिलते ही हम आपको हर घंटे अपडेट देते रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk