मई तक होना था कई परीक्षाओं का interview, calendar में शामिल परीक्षाओं पर भी मंडराया संकट

ALLAHABAD: अगला आदेश जारी होने से पहले उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन न तो कोई सीधी भर्ती करेगा और न ही कोई इंटरव्यू आयोजित करेगा। आयोग किसी भी परीक्षा का कोई भी पेंडिंग रिजल्ट भी जारी नहीं करेगा। यह फैसला चीफ सेक्रेट्री राहुल भटनागर की ओर से जारी निर्देशों के बाद लिया गया है। इस फैसले से प्रतियोगी छात्र खुशी से झूम उठे हैं। बुधवार को उन्होंने इसका इजहार भी किया।

भर्तियों के लिए चल रहा था इंटरव्यू

यूपीपीएससी आने वाले दिनों में सहायक अभियोजन अधिकारी, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी समेत कई अन्य भर्तियों के लिए इंटरव्यू आयोजित करने वाला था। करेंट में सहायक अभियोजन अधिकारी 2015 एवं एलोपैथिक चिकित्साधिकारी परीक्षा का इंटरव्यू चल रहा था। प्रक्रिया 24 मार्च तक होनी थी। जो इंटरव्यू रोके गये हैं। उनमें डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के भी ढेर सारे पद शामिल हैं। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही माना जा रहा था कि इस प्रकार का निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि सपा सरकार के कार्यकाल में भर्ती, परीक्षा और परिणाम में धांधली के आरोपों की एक पूरी श्रंखला है। इसे गाहे बगाहे भाजपा के बड़े नेता भी भुनाते रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वाराणसी में रायबरेली की सुहासिनी बाजपेई के साथ पीसीएस मुख्य परीक्षा में हुये अन्याय का मुद्दा उठा चुके हैं।

बाक्स

PCS का चल रहा आवेदन

शासन स्तर से लंबित परिणामों पर रोक लगाने का सीधा असर 06 मार्च को आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार तैयारियों पर भी पड़ना तय है। नई परीक्षाओं के लिये विज्ञापित किये जाने वाले पदों पर भी ग्रहण लगने की बात कही जा रही है। अभी सीधी भर्ती के अलग-अलग पदों के लिये 18 अप्रैल तक आवेदन मांगे गये हैं। इसके अलावा पीसीएस 2017 के आवेदन की लास्ट डेट 27 मार्च है। स्टॉफ नर्स के लिये आवेदन 20 मार्च तक लिये गये थे।

ये interview रोके गये

सहायक अभियोजन अधिकारी- 17 फरवरी से 24 मार्च

एलोपैथिक चिकित्साधिकारी- 19 दिसम्बर से 24 मार्च

प्रवक्ता यांत्रिक एवं अभियंत्रण- 27 मार्च से 16 मई

मुख्य अग्निशमन अधिकारी- 27 मार्च

शोध सहायक अभियंत्रण अधिकारी- 28 एवं 29 मार्च

प्रवक्ता माइक्रोबायोलॉजी- 28, 29 एवं 30 मार्च

प्रवक्ता शालक्य एवं प्रोफेसर शालक्य तंत्र- 10 अप्रैल

उप क्रीड़ाअधिकारी- 12 एवं 13 अप्रैल

प्रवक्ता फिजियोलॉजी- 18 एवं 20 अप्रैल

कर्मशाला अनुदेशक- 03 एवं 06 अप्रैल

प्रवक्ता डायट हिन्दी- 25 अप्रैल से 04 मई

प्रवक्ता फार्माकोलॉजी- 04 एवं 05 मई

राज्य विवि कुलसचिव पद- 05 मई

इन परीक्षाओं का होना है आयोजन

सहायक कुलसचिव परीक्षा 2014- 19 एवं 20 मार्च

पीसीएस प्री एग्जाम 2017- 21 मई

सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2017- 11 जून

आरओ एवं एआरओ मेंस 2016- 25 एवं 26 जून

अपर निजी सचिव परीक्षा 2017- 02 जुलाई

स्टाफ नर्स महिला परीक्षा 2017- 09 जुलाई

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 20 अगस्त

अपर निजी सचिव परीक्षा 2017, हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा- 22 अगस्त

पीसीएस मेंस 2017- 09 सितम्बर

सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 12 नवम्बर

प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 25 नवम्बर

सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2017- 10 दिसम्बर

प्रतियोगी छात्रों ने मनाया जश्न

भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों ने लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू रोके जाने पर खुशी मनाई। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह ने समीक्षा अधिकारी 2016 पेपर लीक मामले में प्रतियोगियों से 27 मार्च की सुबह 11 बजे आयोग पर एकत्रित होने के लिये कहा है। उधर, इविवि के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की अगुवाई में छात्रों ने विवि मार्ग पर जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इसमें अजय राय, अमित राय, संगम पांडेय, हिमाशु दुबे, संदीप मिश्रा, सुरेश यादव आदि शामिल रहे। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भी निर्णय का स्वागत किया है। छात्रसंघ भवन में हुई बैठक में अमरेन्दु सिंह, शशांक मिश्रा, सुनील सिंह, शुभम गुप्ता, विनय सिंह हिमांशु राय आदि मौजूद रहे।