-सभी जिलों के डीएम को धरना प्रदर्शन, टीचर्स व डॉक्टर्स की प्रेजेंट समेत 7 प्वाइंट पर रोजाना भेजनी होगी रिपोर्ट

-डीएम पिंकी जोवेल ने शासन के आदेश के तहत एडीएम व अन्य विभाग के अधिकारियों को भेजा निर्देश की कॉपी

>BAREILLY: प्रदेश में अफसरों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने और सरकारी योजनाओं के इम्पिलीमेंटेशन के लिए सरकार ने डीएम से रोजाना 7 प्वाइंट्स पर रिपोर्ट मांगी है। इसके तहत धरना प्रदर्शन, टीचर्स व डॉक्टर्स की प्रेजेंट समेत अन्य रिपोर्ट तैयार करनी होगी। शासन का निर्देश मिलते ही डीएम डॉ। पिंकी जोवेल ने एडीएम ई, एडीएम सिटी, सीएमओ, बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी और उप क्षेत्रीय खाद्य एवं विपणन अधिकारी को डिपार्टमेंट की डेली रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा है।

ईमेल-व्हाट्सएप पर भेजें रिपोर्ट

चीफ सेक्रेट्री राहुल भटनागर ने सभी जिलों के डीएम को लेटर भेजकर कहा है कि शासन रोजाना विभागों की मॉनीटरिंग होनी चाहिए। अब नए प्रोफार्मा के तहत डेली मेल से रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीएम को डेली 7 प्वाइंट्स पर रिपोर्ट भेजनी होगी। हर प्वाइंट की डिटेल 20 शब्दों में डीएम के सिग्नेचर से ही शाम को 4 बजे तक kkvuplko@gmail.com पर भेजी जाएगी। डीएम ने सभी विभागों के चीफ को निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना दोपहर 12 बजे तक अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में baresd@up.nic.in , व्हाटसएप नंबर और फैक्स नंबर पर अपने ि1सग्नेचर के साथ रिपोर्ट भेज दें।

लॉ एंड आर्डर की फोन पर सूचना

इसके अलावा चीफ सेक्रेट्री ने निर्देश दिया है कि यदि कोई भी लॉ एंड आर्डर बिगड़ने से जुड़ा मामला सामने आता तो डीएम को तुरंत फोन पर प्रमुख सचिव गृह को बतानी होगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पिछली सरकार में सूचनाएं भेजने की जो व्यवस्था थी। उसके हिसाब से भी सूचनाएं भेजी जाए।

इन प्वाइंट्स पर रिपोर्ट

1-लॉ एंड आर्डर या धरना प्रदर्शन, यदि कोई हुआ तो उसकी रिपोर्ट

2-खुले में शौच मुक्ति प्रोग्राम गुणवत्ता पूर्वक चल रहा है, हां या नहीं, यदि नहीं तो क्या कदम उठाए गए हैं

3-नमामि गंगे प्रोग्राम की प्रगति व गुणवत्ता की रिपोर्ट

4-एनएचएआई द्वारा भूमि अधिग्रहण समय पर चल रहा है, हां या नहीं, नहीं तो निवारण के लिए क्या कदम उठाए

5-क्या किसानों को गेहूं का मूल्य एमएसपी से नीचे मिल रहा है, हां या नहीं , नहीं तो निवारण के लिए क्या कदम उठाए गए

6-सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर्स की उपस्थिति, यदि अबसेंट की शिकायत है तो क्या कार्रवाई की गई

7-प्राइमरी स्कूल में टीचर्स के अबसेंट की कोई शिकायत है, यदि है तो क्या एक्शन लिया गया।