ये हैं आयोग के सदस्य

हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरुण कुमार सिन्हा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को सदस्य नियुक्त किया है। ध्यान रहे कि सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद 19 मार्च को तत्कालीन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने आदेश जारी कर सभी गैर शासकीय सलाहकारों, निगमों, विभागों व समितियों में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को हटाने का आदेश जारी किया था।

जल्द शुरू होंगी भर्तियां

नवनियुक्त अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने पत्रकारों से कहा कि जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर भर्तियों को शुरू करने की प्रक्रिया होगी। राज्य सरकार की मंशा पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां करना है लिहाजा हाल ही में बनाए गये पैटर्न के मुताबिक इसे पूरा किया जाएगा। आयोग का गठन न होने से भर्तियों में कुछ देरी हो रही थी। अब आयोग के काम में हम तेजी लाएंगे। कई काम अधूरे पड़े हैं और वैकेंसी अभी बहुत हैं। खाली पदों को भरा जाएगा जिससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सके। ध्यान रहे कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह 'ग' के करीब 65 हजार पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इनमें 25 हजार भर्तियों के इंटरव्यू होने बाकी हैं जबकि चालीस हजार से ज्यादा पदों पर नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। राज्य सरकार ने हाल ही में समूह 'ख' और 'ग' की भर्तियों में इंटरव्यू को समाप्त करने का फैसला भी लिया था।

National News inextlive from India News Desk