LUCKNOW: अब तक बिजली कनेक्शन न ले पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे किश्तों में नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे, इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने कास्ट डाटा बुक में संशोधन करते हुए आदेश पारित कर दिया है। इससे ग्रामीण और घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

5 किलोवाट तक का कनेक्शन
विद्युत नियामक आयोग के आदेश के अनुसार पांच किलोवाट तक के नए घरेलू कनेक्शन (एलएमवी 1) के लिए आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा मिलेगी। आयोग अध्यक्ष देश दीपक वर्मा और सदस्य एसके अग्रवाल ने फ्राइडे को इसके लिए आदेश पारित किया है। नियामक आयोग के अनुसार पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग से 6 जून को नए कनेक्शन के लिए किश्तों में भुगतान की सुविधा स्वीकृत करने का अनुरोध किया था। जिसमें यह भी कहा गया था कि जो उपभोक्ता केबिल को खरीदने में असमर्थ हैं उन्हें केबिल के साथ नया कनेक्शन दिया जाएगा।

IRCTC पर सिर्फ एक कोड स्कैन से होगी पेमेंट, साथ में मिलेगा कैशबैक

1।8 करोड़ के पास कनेक्शन नहीं
आयोग ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 1।8 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के पास कनेक्शन नहीं है और वर्तमान में इतने ही कनेक्शन है। आयोग ने पहले भी यह आदेश दिए थे कि बिजली कंपनियों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन दिए जाएं। आयोग ने कारपोरेशन के इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा है कि इससे ग्रामीण और घरेलू उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अध्यक्ष देश दीपक वर्मा और सदस्य एसके अग्रवाल ने कास्ट डाटा बुक में संशोधन के आदेश पारित किए हैं।

बदल गए हैं PF के नियम, जानिए अपने काम की 5 बातें

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk