BAREILLY: अलीगढ़ में मां, बेटे और बेटी के मर्डर में दो वर्ष से फरार चल रहे क्भ् हजार के ईनामी हत्यारोपी खालिद को इज्जतनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बड़ा बाईपास पर विलयधाम के पास हुए एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं एनकाउंटर में एक सिपाही प्रशांत भी घायल हो गया। बदमाश को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

अलीगढ़ पुलिस आकर लौट चुकी

पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले अलीगढ़ के छर्रा थाना की पुलिस आयी थी। वहां की पुलिस ने बताया था कि सतरापुर निवासी खालिद बरेली में छिपकर रह रहा है। उसने चुनाव के चलते एक विधवा महिला, उसके बेटे और बेटी की हत्या अपने 7 साथियों के साथ मिलकर की थी। इस ट्रिपल मर्डर में गांव के कुछ लोगों को नामजद किया गया था लेकिन पुलिस जांच में नामजद लोग बाहर हो गए थे और खालिद का नाम आया था। जिसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन खालिद फरार चल रहा था। खालिद पर क्भ् हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा पाया। ट्यूजडे शाम करीब पौने म् बजे पुलिस को सूचना मिली कि खालिद बड़ा बाईपास से होकर जा रहा है। जिसके बाद मौके पर इंस्पेक्टर कमरुल हसन टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देखकर खालिद ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो गोली खालिद के पैर में लगी और वह पकड़ा गया।

Crime News inextlive from Crime News Desk