सहवाग ने ऐसे की बकैती

भारत के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग फिलहाल कमेंट्री और टि्वटर के जरिए फैंस को खूब इंटरटेन करते हैं। मैच में कमेंट्री करते वक्त वीरू कई बार दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर टि्वटर पर सहवाग जिस तरह से पंच मारते हैं लोग तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को किया जब वे कानपुर में थे। सहवाग ने टि्वटर पर लिखा कि, मैं कानपुर पहुंच चुका हूं लेकिन कनुपरिया बकैती के बारे में जितना सुना था उतना देखने को नहीं मिला अभी तक। साथ ही सहवाग ने लोगों से कहा कि आप लोग अपनी कनपुरिया बकैती शेयर कीजिए वो भी कनपुरिया स्टाइल में।

कानपुर में 'बकैती' कर रहे थे सहवाग,पुलिस को देना पड़ा जवाब

पुलिस को देनी पड़ी नसीहत

सहवाग के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ढेर सारे रिप्लाई दिए लेकिन एक जवाब सबसे खास था। वो थे यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव. जी हां एसपी ने सहवाग के बकैती वाले ट्वीट का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि, बकैती को लेकर अगर कोई समस्या आए तो बेधड़क डायल 100 पर कॉल करें या यूपी पुलिस को ट्वीट कीजिए। यानी कि एसपी साहेब का इशारा साफ था कि मैदान में मौजूद कोई भी दर्शक किसी भी तरह का मिसबिहेव मत करे। खैर इस जवाब के बाद सहवाग फिर शांत हो गए उन्होंने इसका कोई उत्तर नहीं दिया।

कानपुर में 'बकैती' कर रहे थे सहवाग,पुलिस को देना पड़ा जवाब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk