- दशहरा से पहले शुरू हो जाएगी एसी जनरथ बस सेवा

- लखनऊ से वाया गोरखपुर चलाई जाएगी बस

GORAKHPUR: गोरखपुर से काठमांडू जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे एसी बस से बेहद आसानी से काठमांडू पहुंच सकेंगे। दशहरा से पहले इस रूट पर यूपी रोडवेज की ओर से एसी जनरथ बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। ये बस लखनऊ से काठमांडू वाया गोरखपुर चलाई जाएगी। नेपाल सरकार की परिवहन समिति ने इसके लिए हरी झंडी भी दे दी है। अब रोडवेज ने इसके लिए केंद्र से अनुमति मांगी है।

अभी किराया तय होना बाकी

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक ये एसी बस लखनऊ से काठमांडू वाया गोरखपुर-सोनौली होते हुए काठमांडू तक चलाई जाएगी। इसके किराए का निर्धारण भारत व नेपाल बार्डर पर पड़ने वाली सीमा चौकी और पूरे सफर में पड़ने वाले टोल टैक्स के आधार पर किया जाएगा। साथ ही इसकी टाइमिंग भी बॉर्डर खुलने के समय यानि सुबह छह बजे से रात 9 बजे के अंदर ही तय की जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि बार्डर पर ज्यादा देर तक बस को इंतजार ना करना पड़े।