इंडियन स्‍टूडेंट्स ने तोडा़ फिरंगियो का रिकॉर्ड,बनाया 350 किलो का 'समोसा'
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास शुरू
यूपी के महाराजगंज जिले के कुछ स्टूडेंट्स ने अब तक का सबसे बड़ा समोसा बनाकर कमाल कर दिया है। करीब एक दर्जन लोगों की 15 घंटों की मेहनत के बाद जाकर यह भारी भरकम समोसा तैयार हुआ है। इस समोसे को बनाने वाले लोगों ने इसे दुनिया के सबसे बड़े समोसे के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इंडियन स्‍टूडेंट्स ने तोडा़ फिरंगियो का रिकॉर्ड,बनाया 350 किलो का 'समोसा'
समोसा बनाने में लगा यह सब कुछ
इस समोसे को बनाने में करीब 200 किलो आलू, 150 किलो मैदा, 20 किलो डालडा, 2 किलो मूंगफली और लगभग 20 किलो वजन के मसालों को इस्तेमाल हुआ है। कुल मिलाकर इस समोसे का वजन साढ़े तीन सौ से चार सौ किलो के आसपास आंका जा रहा है।

 

 

तोड़ा इंग्लैंड में बने समोसे का रिकॉर्ड
फिलहाल महाराजगंज में बने इस समोसे के वजन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि साल 2012 में इंग्लैंड में बने 108 किलो वजनी समोसे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड कॉलेज में एक रेस्टोरेंट की मदद से स्टूडेंट्स ने मिलकर 108 किलो के समोसे का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। भले ही इस समोसे के वजन की आधिकारिक सूचना न मिली हो लेकिन फिर भी यह कहा जा सकता है कि यूपी वालों ने सबसे बड़ा समोसा बनाकर  पुराना रिकॉर्ड तोड डाला है। दुनिया के इस सबसे बड़े समोसे को बनाने में क्या क्या मेहनत लगी है, जरा आप भी देखें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk