-जिला प्रोत्साहन समिति में जमा कराई रकम

KANPUR (19 Jan): टी-20 मैच के लिए गुरुवार को यूपीसीए ने जिला प्रशासन को 15 लाख रुपए की चेक दे दी है। यूपीसीए और राज्य सरकार के बीच हुए करार के तहत यूपीसीए को हर साल ग्रीनपार्क की लीज के लिए एक करोड़ रुपए के अलावा हर इंटरनेशनल मैच के किराए के तौर पर 15 लाख रुपए देने होते हैं। इसके अलावा आईपीएल सरीखे कॉमर्शियल मैचों में यह किराया 25 लाख रुपए हो जाता है।

-------------

साइन को लेकर विवाद

सूत्रों की मानें तो जो चेक यूपीसीए की ओर से जिला प्रोत्साहन समिति में जमा किया जाना है, उसमें यूपीसीए के फॉर्मर सेक्रेट्री राजीव शुक्ला के साइन हैं, जो लोढ़ा कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपने पद से हट गए हैं। सवाल ये खड़ा होता है कि जब राजीव शुक्ला पद पर ही नहीं हैं, तो वो बतौर सेक्रेट्री चेक पर साइन कैसे कर सकते हैं। हालांकि यूपीसीए के आला अधिकारियों की मानें तो इतनी जल्दी नए सेक्रेट्री को साइनिंग अथॉरिटी मिलना मुश्किल था। साथ ही जब तक एसजीएम नहीं हो जाती, जब तक नए सेक्रेट्री का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक यह साइन मान्य हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस चेक को स्वीकार करता है या नहीं।