LUCKNOW (7 Dec):

यूपी पुलिस के दारोगा पद पर सीधी भर्ती-2016 का ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही यह परीक्षा 16 जिलों के 114 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. इस परीक्षा में 5.42 लाख पुरुष व 88 हजार महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी. गौरतलब है कि इससे पूर्व परीक्षा आयोजित होने से ठीक पहले इसका पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था.

 

11 दिन और तीन पालियों में होगी परीक्षा

पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस बार यह परीक्षा 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 16 जिलों आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, कानपुर नगर, झांसी, लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर के 114 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. यह परीक्षा तीन पालियों सुबह 8.45 से 10.45, 12.30 से 2.30 बजे और शाम 4.15 बजे से 6.15 तक आयोजित की जाएगी. जारी किये गए परीक्षा कार्यक्रम में खास बात यह है कि 21 दिसंबर की पहली दो पालियों में पुरुष अभ्यर्थी जबकि, तीसरी पाली व 22 दिसंबर की तीनों पालियों में महिला अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी.

 

प्रवेश पत्र खुद करें डाउनलोड

ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा पहली बार ऑनलाइन परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट देकर रिहर्सल कर सकते हैं. अगर किसी अभ्यर्थी को किसी भी तरह की दिक्कत या आपत्ति हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 022-29210400, 0522-2235752 और 9454404786 पर कॉल कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

 

12 से 22 दिसंबर तक तीन शिफ्ट में परीक्षा

 

3 पालियों में होगा एग्जाम

सुबह 8.45 से 10.45

12.30 से 2.30 बजे

शाम 4.15 बजे से 6.15 तक

 

12 से 20 दिसंबर की तीनों शिफ्ट में मेल कैंडीडेट्स और 21 दिसंबर की पहली दो पालियों में पुरुष अभ्यर्थी, तीसरी पाली व 22 दिसंबर की तीनों पालियों में महिला अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।

 

-5.42 लाख पुरुष

-88 हजार महिला अभ्यर्थी

-16 जिले

-114 सेंटर्स

 

National News inextlive from India News Desk