-यूपी लोक सेवा आयोग ने पुरानी परिपाटी को दोहराया

-एक साल के कैलेंडर का सपना अ5ाी 5ाी अधूरा

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश प4िलक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने नए साल 2018 की 5ार्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। हालांकि, यह कैलेंडर मात्र छह महीने का ही है। ऐसे में आयोग ने फिर अपनी उसी परिपाटी को दोहरा दिया है। इसके तहत वह पूर्व में तीन माह या छह माह का कैलेंडर जारी करता रहा है, जबकि प्रतियोगियों की मांग थी कि आयोग को पूरे साल का कैलेंडर जारी करना चाहिए।

पूर्व के अनु5ाव यह 5ाी बताते हैं कि आयोग ने जब-जब कैलेंडर जारी किया है, तब-तब निर्धारित तिथियों पर परीक्षाओं का आयोजन मुश्किल रहा है। आयोग ने पीसीएस मेंस 2017 के अलावा पीसीएस 2018 प्री एग्जाम की डेट 5ाी डि1लेयर की है।

कैलेंडर से गायब कई मु2य परीक्षायें

बहरहाल आयोग सचिव जगदीश की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है कि इसमें जनवरी से लेकर जून तक की ही परीक्षाएं शामिल हैं। हालांकि, परीक्षा कैलेंडर में ज्यादातर पुरानी परीक्षाओं के आयोजन को ही तरजीह दी गई है। इसमें लोअर-सबऑर्डिनेट, समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी एवं सहायक अ5िायोजन अधिकारी 2018 की नई 5ार्ती परीक्षाओं का जिक्र नहीं है। हालांकि, समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 की डेट जरूर तय की गयी है। वहीं पीसीएस 2018 की परीक्षा के बारे में 5ाी यही कहा गया है कि अगर 15 जून तक अधियाचन प्राप्त होता है तो कैलेंडर में निर्धारित तिथि पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा है कैलेंडर

-अपर निजी सचिव क6प्यूटर ज्ञान परीक्षा 2013- 11 फरवरी

-प्रव1ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 25 फरवरी

-सहायक सां2ियकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014 वाणिज्य कर वि5ाग- 11 मार्च

-स6िमलित राज्य/प्रवर अधिनस्थ सेवा मु2य परीक्षा 2017- 17 मार्च

-समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रार6ि5ाक परीक्षा 2017- 08 अप्रैल

-स65ागीय निरीक्षक परीक्षा 2018- 15 अप्रैल

- सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी महिला संवर्ग परीक्षा 2018- 06 मई

- उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूडिशियल प्रारं5िाक परीक्षा 2018- 13 मई

- सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी मु2य परीक्षा 2017- 20 मई

- अपर निजी सचिव परीक्षा 2018- 10 जून

- स6िमलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रार6ि5ाक परीक्षा 2018- 24 जून