उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

पूरे तीन साल लगे भर्ती पूरी होने में

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद ने असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (एपीओ) एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी किया गया। इसके कुल 372 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हुई है।

कईयों को पहले प्रयास में सफलता

इस परीक्षा का इंटरव्यू दो चरणों में 22 अगस्त तक आयोजित किया गया था। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पूरे तीन साल बाद परीक्षा परिणाम के साथ पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया में कई परीक्षार्थियों को पहले प्रयास में सफलता हासिल हुई है। इसमें 81वीं रैंक पाने वाले राजीव पांडेय एवं 111वीं पाने वाली तरुनिमा को पहले प्रयास में सफलता हासिल हुई है।

सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2015

कुल पदों की संख्या- 372

सामान्य के पद- 229

ओबीसी के पद- 88

एससी के पद- 55

एसटी के पद- 7

महिला- 74

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि- 29 जुलाई 2015

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल- 7196 अभ्यर्थी

मुख्य परीक्षा की तिथि - 27 एवं 28 दिसम्बर 2015

मुख्य परिणाम परिणाम- 20 जनवरी 2015 को घोषित

मुख्य परीक्षा में सफल- 1244 अभ्यर्थी

पहले इंटरव्यू की तिथि 17 फरवरी से 24 मार्च 2017 तक घोषित

फिर बीच में राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग के सभी इन्टरव्यू पर 22 मार्च को रोक लगा दी गई।

ऐसे में उस समय 143 छात्रों के इंटरव्यू नही हो पाये थे।

25 जुलाई को लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू पर से रोक हटा ली।

इसके बाद 21 एवं 22 अगस्त को बाकी बचे 143 छात्रों का इंटरव्यू सम्पन्न हुआ।

सीधी भर्ती के ये परिणाम भी घोषित

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता भौतिकी।

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत।

खेल निदेशालय के अन्तर्गत उपक्रीड़ाधिकारी

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता फार्माकोलाजी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता ब्लड बैंक।

एएन झा के उत्तम व शिवेन्द्र का चयन

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एएन झा छात्रावास के पूर्व अन्त:वासी उत्तम त्रिपाठी एवं शिवेन्द्र मिश्रा का चयन एपीओ परीक्षा परिणाम में हुआ है। इसमें उत्तम को 30वीं एवं शिवेन्द्र को 57वीं रैंक हासिल हुई है। उत्तम ने इविवि से बीए एवं एलएलबी किया है। दोनो के चयन पर पद्म भूषण प्रताप सिंह, अंकुर शुक्ल, प्रत्यूष पांडेय, अंजनी उपाध्याय, सौरभ सामन्त आदि ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी। उत्तम ने अपनी सफलता का श्रेय ज्योतिषाचार्य पं। डॉ। दिवाकर त्रिपाठी पूर्वाचली को दिया है।