BAREILLY: यूपीएसईई के पहले फेज में च्वाइस लॉक करा चुके स्टूडेंट्स का संडे को अलॉटमेंट रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुआ। यूपीटीयू ने इस संबंध में कोई नोटिस भी जारी नहीं किया। जबकि काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार संडे को रिजल्ट जारी होना था। 16 से 23 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम हुआ। 24 से 26 जून तक च्वाइस लॉक होना था। पहले दिन च्वाइस लॉक नहीं हुआ, जिस वजह से 27 जून तक च्वाइस लॉक करने की परमीशन दे दी गई। 28 को एनआईसी द्वारा सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होना था। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट देखते रहे लेकिन उन्हें नहीं मिला। वहीं काउंसलिंग के नोडल ऑफिसर प्रो। जगवीर सिंह ने बताया कि रिजल्ट मंडे को जारी किया जाएगा। वहीं सीट कंफर्मेशन की प्रक्रिया भी एक दिन और खिसक गई है। अब स्टूडेंट्स 29 और 30 को फीस जमा कर सीट कंफर्म कर सकेंगे।

सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक में बदलाव नहीं

भले ही फ‌र्स्ट फेज की च्वाइस लॉक प्रक्रिया एक दिन बाद तक हुई और रिजल्ट एक दिन बाद खिसक गया लेकिन सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेकेंड फेज के अनुसार 2 जुलाई को सीट मैट्रिक्स जारी होगी। और इसी दिन से च्वाइस लॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जो 4 जुलाई तक चलेगी। इसमें 35,001 रैंक से सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। 6 जुलाई को अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।