आई एक्सक्लूसिव

- पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग की योजना

- यूपी रोडवेज से दिन में कई यात्रा करने वालों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

LUCKNOW: आप यूपी रोडवेज की बसों से दिन में कई यात्राएं करते हों या फिर सिर्फ एक बार परिवहन निगम के लिए हर यात्री 'खास' है। अपने 'खास' कस्टमर्स के लिए परिवहन निगम स्पेशल स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। जिससे उन्हें मुफ्त पानी और टिकट में छूट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। निगम इस योजना को साकार करने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम का मानना है कि इससे व्यापार और पर्यटन दोनों को अच्छा-खासा बूस्ट मिलेगा।

स्मार्ट कार्ड योजना का लाभ

दिन में कई यात्राएं करने वाले यात्रियों को स्पेशल स्मार्ट कार्ड मिलेगा, जिसमें किराए में छूट और मुफ्त पानी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा केवल एक बार ही बस से सफर करना हो तो भी आपको स्मार्ट कार्ड योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। परिवहन निगम इनके लिए भी स्मार्ट कार्ड जारी करेगा।

रोजाना आते हैं कारोबारी

अधिकारियों के अनुसार अब तक सिर्फ ऐसे लोग ही स्मार्ट कार्ड का लाभ उठा सकते है, जो इसमें नियमित यात्रा करते हैं। लेकिन, कई बार अन्य प्रदेशों से ऐसे कारोबारी और पर्यटक आते हैं जो केवल एक बार रोडवेज से सफर करते हैं। इन्हें स्मार्ट कार्ड का लाभ नहीं मिलता है। लेकिन, अब परिवहन निगम और बैंक यह प्लानिंग कर रहे हैं कि इन यात्रियों को भी रोडवेज की बसों का फायदा मिल सके और इसके लिए खास कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड सिर्फ परिवहन निगम के बस अड्डों पर ही नहीं, उस बैंक से मिल सकेंगे, जो इस योजना का हिस्सा होंगे। इसके लिए कई बैंकों से बातचीत चल रही है। जल्द ही कार्ड निगम के बस अड्डों पर उपलब्ध होंगे।

कोट

इन योजनाओं से प्रदेश में पर्यटन और व्यापार के लिए आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। एक बार या एक दिन में यात्रा करने से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। परिवहन निगम के अन्य यात्रियों की तरह वे भी सफर का लाभ उठा सकेंगे।

विनीत सेठ, आरएम, आईटीएमएस

ये मिलेंगी सुविधाएं

- कार्ड बनवाने के लिए 20 रुपए का शुल्क नहीं लिया जाएगा

- किराए में पांच से दस प्रतिशत तक छूट मिलेगी

- कार्ड में बचा पैसा एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा

- वॉटर एटीएम से नि:शुल्क पानी मिल सकेगा

- वॉल्वों और वातानुकूलित बसों में पानी आधा लीटर पानी फ्री

- फुटकर पैसे ना होने के कारण परेशानी नहीं होगी

- टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी यात्रियों को कतार