ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के यूपीएसएसई के इंट्रेस एग्जाम के लिए सिटी में ख्0 सेन्टर्स बनाए गए हैं। जबकि एक सेन्टर कौशाम्बी में बनाया गया है। संडे को होने वाले इंट्रेस एग्जाम के बारे में इलाहाबाद के नोडल प्रभारी डॉ। एससी रोहतगी ने बताया कि इस बार के एग्जाम में इन सेंटर्स पर क्8000 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इंट्रेस एग्जाम के लिए इस बार सिटी में देव प्रयाग, एलडीसी सोरांव, बीबीएस इंजीनियरिंग कालेज, शम्भू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, शम्भूनाथ फार्मेसी कालेज, अभय मेमोरियल कालेज बम्हरौली, सल्लाहपुर, ईसीसी गऊघाट, गौस मेमोरियल कालेज, करेली, कर्नलगंज इंटर कालेज, बिशप जार्ज स्कूल, युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी छह कालेजेज, छत्रपति शाहू जी महाराज इंजीनियरिंग कालेज गौहनियां, लाल बिहारी ग‌र्ल्स इंटर कालेज लूकरगंज, आर्य बेसिक इंटर कालेज राजरूपपुर, श्री महाप्रभु इंटर कालेज शिवकुटी व कौशांबी में मधु वाचस्पति कालेज को बनाया गया है।