-17 से 19 अगस्त तक अर्बन हाट में चलेगा पं। दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर मेला एवं प्रदर्शनी

-मेले में कमिश्नर एवं विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृत पत्र

BAREILLY:

अर्बन हाट में थर्सडे को पं। दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नर डॉ। पीवी जगनमोहन, विधायक डॉ। अरुण कुमार और राजेश मिश्रा ने 2 सौ से अधिक लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि अर्बनहाट परिसर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी 17 से 19 अगस्त तक सुबह 10 से रात 10 तक रहेगी।

19 अगस्त तक चलेगा मेला

मेला में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के अ‌र्न्तगत गठित महिला स्वयं सहायता के 15 समूहों को सीसीएल स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। पारिवारिक लाभ योजना एवं अनुसूचित जाति उत्पीड़न योजना के 25 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, 50 किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड एवं 10 किसानों को एग्री जंक्शन लाभ के स्वीकृति पत्र दिए गए। इसके साथ विभिन्न योजनाओं में 25 श्रमिक परिवारों को लाभान्वित करने तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित दिए गए। पंचायती राज विभाग के 25 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण, खादी ग्रामोद्योग योजना में 07 लाभार्थियों, उद्यान विभाग के 10 लाभार्थियों, कौशल विकास के 35 बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का सर्टिफिकेट वितरित किए गए। एडीडीओ समाज कल्याण विभाग के 07 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। मेले में कमिश्नर डॉ। पीवी जगनमोहन ने कहा कि पं। दीन दयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की अवधारणा को केन्द्र व प्रदेश सरकार साकार कर रही है। इस मौके पर शहर विधायक अरुण कुमार, बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा के साथ कई विभाग के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।