- लखनऊ से आई यूपीएचएससी की टीम ने किया उर्सला का निरीक्षण, महीने भर में 10 प्वाइंट पर काम पूरा करने के निर्देश

KANPUR: उर्सला हॉस्पिटल को जल्द की एक कारपोरेट हॉस्पिटल के जैसा लुक मिलेगा। इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है। कुल क्क्0 प्वाइंट्स पर सुधार करके उर्सला की तस्वीर बदली जाएगी। यूपी हेल्थ स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को लखनऊ से प्रोजेक्ट से जुड़े डॉ.अजय मिश्रा ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर उर्सला का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन के साथ मिल कर उर्सला के रिवैंप पर चर्चा की। साथ ही उर्सला के इंट्री गेट को ज्यादा बेहतर तरीके से बनाने। पार्किंग को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कहा। हॉस्पिटल मैनेजर डॉ। फैसल नफीस ने बताया कि हर महीने क्0 बिंदुओं पर काम पूरा करने का लक्ष्य है.टीम ने मल्टी स्पेशिएलिटी ब्लॉक में नया ओटी शुरू करने के लिए भी कहा है जिस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उर्सला के सीएमएस डॉ। शैलेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।