जज ने का दोषी पर वकीलों कहा उसे फैसला लेने का हक

अमेरिका के जिला न्यायाधीश डेविड बनिंग ने तो रोवन काउंटी क्लर्क किम डेविस को लाइसेंस जारी करने के मामले में अवमानना करने का दोषी पाया। लेकिन डेविस के वकीलों का इस मुद्दे पर कहना है कि उसे किसी भी लाइसेंस की वैधता के बारे में सवाल उठाने के लिए अधिकार प्राप्ती है और वो इंकार कर सकती है। जून में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने समान सेक्से के जोड़ों को अमेरिकी कानून के तहत शादी करने का अधिकार दे दिया था। उसके बाद से इस 49-वर्षीय महिला क्लर्क ने समलैंगिक या सामान्य किसी भी जोड़ों को लाइसेंस जारी करने से इनकार कर दिया। तभी से वो  सामाजिक परंपरावादियों के एक प्रिय पात्र के रूप में उभरी है। डेविस ने एक अपोस्टोलिक ईसाई के रूप में उसकी मान्यताओं का हवाला देते हुए ऐसा करने का फैसला लिया है।

अदालत ने दी चेतावनी

इस बीच शुक्रवार को जज बनिंग ने एक र्निदेश जारी करके सभी डिप्यूटीज को चेतावनी दी है कि अब अगर लाइसेंस को फिर से शुरू करने के लिए मना किया गया तो उन्हें वापस कोर्ट में हाजिर होना होगा। उन्होंने कहा कि लाइसेंस चाहिए या नहीं इसका फैसला करने का हक सिर्फ गे कपल्स को ही होगा। कोर्ट ने डेविस को दूसरा मौका देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उसे देश के कानून के मुताबिक ही काम करना होगा और किसी विवाह के लिए आए जोड़े को उसके लिए तय किए गए कानूनी मानकों के अनुसार ही लाइसेंस जारी करना होगा। उनके सेक्स के आधार पर लाइसेंस का फैसला करना उसका काम नहीं है ये अधिकार उन जोड़ों के पास है कि वे अपने विवाह का लाइसेंस चाहते हैं या नहीं। बहरहाल इस मुद्दे मे पर अमेरिका में राष्ट्रव्यापी बहस जारी है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk