छठवें यूएस ओपेन पर हैं निगाहें
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने इस साल की 50वीं जीत दर्ज करते हुए मंगलवार रात को ऑस्ट्रेलिया के मेरिंको मातोसेविच को 6-3, 6-4, 7-6 (4) से हराया. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला उनके लिए उम्मीदों से ज्यादा कठिन रहा. अब उनका मुकाबला सैम ग्रोथ से होगा. फेडरर छठां यूएस ओपन खिताब हासिल करना चाहते हैं. वहीं वीमेन कैटेगरी में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 18 साल के अमेरिकन प्लेयर टेलर टाउनसेंड को सिर्फ 55 मिनटों में 65-3, 6-1 से हरा दिया. सेरेना भी अपने छठवें यूएस ओपन खिताब के लिए खेल रही हैं. उन्हें अब वानिया किंग से भिड़ना होगा.

पेट्रा क्विटोवा की जीत
विम्बल्डन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा ने क्रिस्टिना म्लाडेनोविच को 6-1, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में एंटर किया. चेक रिपब्लिक की तीसरे नंबर की इस खिलाड़ी ने म्लाडेनोविच की सर्विस पांच बार तोड़ी. विम्बल्डन उपविजेता और सातवें नंबर की इयूजेनी बुचार्ड ने बेलारूस की ओल्गा गोर्वोत्सोवा को 6-2, 6-1 से हराया.

बोरना कोरिक की शानदार शुरुआत
17 साल के बोरना कोरिक ने 29वें नंबर की लुकास रोसोल को 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर शानदार तरीक से ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया. रोसोल ने दो साल पहले रफाएल नडाल को विम्बल्डन में हराया थ. अब कोरिक की भिड़ंत विक्टर इस्ट्रेला बुर्गोस से होगा. बुर्गोस किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट में खेलने वाले डॉमिनिक रिपब्लिक के पहले खिलाड़ी है, उन्होंने 34 वर्ष की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया.

 

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk