ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि यह इन दोनों दिग्गजों के बीच 42वां मुकाबला था। जोकोविच ने यह मैच अपने नाम करा के जीत-हार के लिहाज से रिकॉर्ड 21-21 कर दिया।17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर 6 सालों बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन फ्लशिंग मेडोज पर छठां खिताब जीतने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका। वहीं देखा जाए तो जोकोविच इस वर्ष जबर्दस्त फॉर्म में है। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा विंबल्डन खिताब भी हासिल किया था। वहीं फ्रेंच ओपेन में वे उपविजेता बने थे। यहां ये बताना भी जरूरी होगा कि जोकोविच का यह दूसरा यूएस ओपन खिताब है, इससे पहले वे यहां 2011 में चैंपियन बने थे।

ऐसा रहा खेल
पहले सेट में जोकोविच ने तीसरे गेम में फेडरर की सर्विस भंग कर 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन फेडरर ने अगले गेम में जोकोविच की सर्विस भंग कर स्कोर 2-2 कर दिया। जोकोविच ने इसके बाद पुन: सातवें गेम में फेडरर की सर्विस भंग की और आगे चलकर यह सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में फेडरर ने जोरदार संघर्ष किया, उनके पास 10वें गेम में दो सेट पाइंट थे, लेकिन वे उनका लाभ नहीं उठा पाए। 6-5 से आगे हो चुके फेडरर ने 12वें गेम में जोकोविच की सर्विस भंग कर यह सेट 7-5 से जीतते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।

रोमांचक रहा तीसरा सेट भी
तीसरा सेट भी रोमांचक रहा, तीसरे गेम में जोकोविच ने फेडरर की सर्विस भंग कर सेट में 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन फेडरर ने अगला गेम जीतते हुए वापसी कर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद जोकोविच ने नौवें गेम में फेडरर की सर्विस भंग कर 5-4 की बढ़त बनाई और अगला गेम जीतते हुए यह सेट 6-4 से अपने नाम कर मैच में 2-1 की बढ़त बनाई।

ऐसा रहा चौथ सेट
जोकोविच ने चौथे सेट के पहले और सातवें गेम में फेडरर की सर्विस भंग करते हुए 5-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फेडरर ने आठवें गेम में उनकी सर्विस भंग कर स्कोर 3-5 करते हुए वापसी का प्रयास किया। उन्होंने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई। जोकोविच को 5-4 के स्कोर पर खिताब जीतने के लिए अपनी सर्विस बरकरार रखनी थी और उन्होंने 10वें गेम को जीतकर सेट पर 6-4 से अपने नाम करते हुए दूसरी बार यह खिताब हासिल किया।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk