पीएम ने जियो टीवी के साक्षात्कार में कहा हाफिज सईद साहब

अब्बासी ने बीते मंगलवार को जियो टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, हाफिज सईद 'साहब' पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती क्योंकि उनके खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है। अब्बासी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने कहा, 'हमारा मानना है कि सईद पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।

पाक पीएम के बयान पर अमेरिका नाराज,कहा 'साहब' नहीं हाफिज सईद है मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड

आतंकी हाफिज सईद की यूएन से गुहार, ये हैं UN की लिस्ट में दुनिया के मोस्ट वांटेड

अमेरिका सईद को मानता है मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड

हमने पाकिस्तान सरकार के समक्ष स्पष्ट शब्दों में अपनी बात और चिंताएं रख दी हैं।' अब्बासी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर हीथर ने कहा, अमेरिका ने सईद के बारे में उनकी टिप्पणियों को देखा है। हम सईद को आतंकी और विदेशी आतंकी संगठन का हिस्सा मानते हैं। हमारा मानना है कि वह 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में कई अमेरिकियों समेत 166 लोग मारे गए थे।

पाक पीएम के बयान पर अमेरिका नाराज,कहा 'साहब' नहीं हाफिज सईद है मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड

तो क्या अब पाकिस्तान की संसद में बैठेगा आतंकी हाफिज सईद?

अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनाया सख्त रुख

गौरतलब है कि आतंकियों को पनाह देने को लेकर अमेरिका ने पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख काफी सख्त कर दिया है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को झूठा और कपटी बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने अमेरिका को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद भी रोक दी थी।

पाक पीएम के बयान पर अमेरिका नाराज,कहा 'साहब' नहीं हाफिज सईद है मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड

समर्पण देख हाफिज सईद ने सौंपी थी फाइनेंस विंग की कमान

अमेरिका ने हाफिज पर रखा है एक करोड़ डॉलर इनाम

जमात-उद-दावा का प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद दस माह की नजरबंदी के बाद बीते नवंबर में रिहा किया गया था। अमेरिका ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और उसे दोबारा गिरफ्तार करने की मांग की थी। अमेरिका ने हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है। नजरबंदी से रिहा होने के बाद सईद ने पाकिस्तान में इस साल होने वाले आम चुनाव में उतरने का एलान किया है।

पाक पीएम के बयान पर अमेरिका नाराज,कहा 'साहब' नहीं हाफिज सईद है मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड

हाफिज सईद इस्लाम से खारिज

International News inextlive from World News Desk