1931 में लिखी गई थी चिट्ठी

अमेरिका में साल 1931 में एक महिला ने अपनी मां को लेटर लिखा. लेकिन वह लेटर उ स समय डिलीवर न होकर इस साल यानी 83 साल बाद पहुंचा है. लेटर लिखने वाली महिला का नाम मरियम सिशेल था. उसने चिट्ठी अपनी मां, डॉलेना मिशेल को लिखी थी. उस समय मरियम 23 साल की थीं और एक स्कूल में टीचर थीं. अब तक दोनों (मरियम और डॉनेला) की डेथ हो चुकी है. मरियम की मां पिट्सबर्ग के पेल्टोमा एवेन्यू में रहती थीं.

नौ पेज का लेटर है ये

83 साल पुराना यह लेटर नौ पेज का है. यह गाढ़ी स्याही में और कर्सिव हैंडराइटिंग में लिखा गया है. लेटर पोस्टल अधिकारियों को सुबह पिट्सबर्ग की मेल में मिला और उन्होंने इसे मिस रेड मिशेल तक पहुंचाया. रेड ने लेटर अपनी सिस्टर एन मिशेल को हैंडओवर किया, जो कॉर्नवाइल में रहती हैं.

मरियम की भतीजी को मिला लेटर

एन 69 साल की हैं. वे मरियम की भतीजी हैं. इतने दिनों में फैमिली के सरनेम की स्पेलिंग भी बदल गई है. इस लेटर में मरियम ने अपनी मां से देर से लिखने के लिए माफी  मांगी है. इस लेटर पर दो सेंट का स्टैम्प है. पिट्सबर्ग पोस्टॉफिस में क्लर्क मिशेल रॉवेल ने कहा कि मैं इस लेटर को देखते ही समझ गई थी कि यह काफी पुराना है.

Weird News inextlive from Odd News Desk