WASHINGTON: आतंकी हमलों की आशंका के चलते अब ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका आने और यहां से जाने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में भी लैपटॉप पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है। अमेरिका इजिप्ट, तुर्की और सऊदी अरब समेत आठ मुस्लिम देशों से आने वाले विमानों में यात्रियों के इलेक्ट्रानिक सामान के साथ सफर करने पर पहले ही बैन लगा चुका है।

usa जाने वालों के लिए बुरी खबर,हवाई सफर के दौरान लैपटॉप पर रोक की तैयारी में अमेरिका

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्यादा से ज्यादा काम

क्या कहा है दावे में?
गार्डियन अखबार के अनुसार, यह बात आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने रविवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कही। उनसे पूछा गया था कि क्या वह लैपटॉप पर मौजूदा प्रतिबंध का सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक विस्तार करेंगे? इस पर केली ने कहा, 'मैं ऐसा कर सकता हूं। वाकई में खतरा है। आतंकी खासतौर पर अमेरिकी लोगों से भरे विमान को निशाना बना सकते हैं। इस साल मार्च में अमेरिका ने इजिह्रश्वट, जार्डन, कुवैत, मोरक्को, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के दस हवाईअड्डों से आने वाले विमानों में लैपटॉप समेत स्मार्टफोन से बड़े सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया था

Super Baby! पैदा होते ही चलने लगा

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk