पहला स्थान हासिल किया

जुमैका के स्प्रिंट किंग उसेन बोल्ट ने वर्षा से प्रभावित शुक्रवार को लंदन डायमंड लीग में ट्रैक पर वापसी करते हुए 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब हासिल किया। 28 वर्षीय बोल्ट ने इस जीत के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को आगाह कर दिया है। ओलिंपिक चैंपियन और विश्व कीर्तिमानधारी बोल्ट ने छह सप्ताह बाद ट्रेक पर वापसी करते हुए 9.87 सेकंड में पहला स्थान हासिल किया। माइकल रॉजर्स ने 9.90 से. के साथ दूसरा तथा जमैका के केमार बैली-कोल ने 9.92 से. के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 2012 बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक स्टेडियम में इससे पहले हीट में भी यही समय निकाला था। इस वर्ष उन्होंने इससे पहले ब्राजील में 10.12 सेकंड का समय निकाला था।

मुकाबले का सबको इंतजार

अमेरिका के जस्टिन गैटलिन के नाम इस सत्र का सबसे तेज समय (9.74 सेकंड) दर्ज है और अगले महीने बीजिंग में विश्व चैंपियनशिप में उनके और बोल्ट के मुकाबले का सबको इंतजार है। बोल्ट का इस शानदार जीत के बाद कहना था कि कुल मिलाकर यह अच्छी रेस रही, वह तेज दौड़ना चाहते थे लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसी वजह से वह बेहतरीन समय नहीं निकाल पाए। इसलिए उन्हें बीजिंग के पहले अच्छी तैयारी करनी होगी। हालांकि इस जीत से बेहद खुश बोल्ट ने इस बात का ऐलान किया कि वह आज भी नंबर वन हैं और जब तक सन्यास नहीं लेंगे तब वह नंबर वन ही रहेंगे। वह खुद को फरार्टा जीता का बादशाह मानते हैं।

Hindi News from Sports News Desk