हैशटैग डालें और सामने आ जाएगी मनचाही नौकरी
सोशल मीडिया के जरिए जॉब हंट,आप भी करें
यूथ आजकल ट्विटर का यूज जॉब सर्च के लिए या जॉब बदलने के लिए कर रहे हैं. इस साइट के कुछ फीचर्स जैसे हैशटैग और फॉलो युवाओं को नयी जॉब ढूड़ने में मदद करते हैं. मसलन अगर आप एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और मुम्बई में नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो बस आपको ट्वीटर के सर्च बॉक्स में #socialmediaexpert #mumbai और #hiring टाइप करना है और बदले में पायेंगे वे सभी एम्पलायर्स जो आप जैसे टैंलेट की खोज में हें. दरअसल बड़े एम्पलायर्स अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार इम्पलाइज को सर्च करने के लिये इस मीडियम की हेल्प लेते है.

 

करें जॉब की नेटवर्किंग
सोशल मीडिया के जरिए जॉब हंट,आप भी करें
लिंक्ड-इन एक पेशेवर नेटर्वकिंग साइट है जो एम्पलायर्स को स्पांसर्ड जॉब पोस्टिंग सर्विस शुरू प्रोवाइड कराती है इस सोशल मीडिया पर युवा अपने पसंदीदा एम्पलायर को फॉलो करने लगे हैं और
अपनी स्किल्स के मुताबिक रिक्मंडेशन रिसीव करने लगे हैं और मनचाही जॉब पाते हैं. इसके अलावा वे अपने पसंदीदा एम्पलायर से भी डाइरेक्टली कनेक्ट हो जाते हैं.

एफबी पर भी जॉब सर्च

सोशल मीडिया के जरिए जॉब हंट,आप भी करें
फेसबुक अब पर्सनल सोशल नेटवर्किंग साइट से बढ़कर हो गई है. यूथ इस साइट को जॉब सर्च के लिये भी यूज कर रहे हैं. दरअसल वे अपने पसंदीदा एम्पलायर्स के फेसबुक पेजेज लाइक करते हैं और उनके यहां आने वाली जॉब्स के लिये एप्लाई करते हैं, इसके अलावा वे कम्पनी के अधिकारियों से फ्रेंडशिप भी करते हैं. जिससे उन्हें कम्पनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का मौका मिलता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk