-शनिवार से पवेलियन ग्राउंड में शुरू होंगे सुपर 8 के मुकाबले

-9 अगस्त को होगा यूएसएल का समापन

DEHRADUN:उत्तराखंड सुपर लीग में सुपर 8 में टीमें पहुंच चुकी है। ग्रुप सी में दून कैपिटल रेंजर्स, उत्तरकाशी ग्लेशियर, कार्बेट एफसी टाइगर, नैनीताल एफसी लेक, ग्रुप डी में पिथौरागढ़ पैंथर्स, बागेश्वर एफसी काफल, हरिद्वार गंगेज और पौड़ी प्लाटून्स की टीम पहुंची है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूएसएल के अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने कहा कि फ्0 जुलाई से पवेलियन ग्राउंड में सुपर 8 के मुकाबले शुरू होंगे। सभी मुकाबले लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। फ्0 से ब् अगस्त तक सुपर 8 के मुकाबले होने के बाद म् अगस्त को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। जबकि 9 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा। जीतने वाली टीम को क्भ् लाख व रनरअप टीम को क्0 लाख कैश प्राइज दिया जायेगा। तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को भ्-भ् हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जायेगा। गोल्डन बूट खिलाड़ी को ख्भ् हजार, बेस्ट गोल कीपर को क्भ् हजार, बेस्ट फारवर्ड, मिडफिल्डर व डिफेंडर को क्0-क्0 हजार का कैश प्राइज दिया जायेगा।