-दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया निर्णय

JAMSHEDPUR: फरवरी में गिनी-चुनी तारीखों पर घना कोहरा छाएगा। इसी पूर्वानुमान के अनुसार रेलवे ने पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस एवं राजेंद्र नतागर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को रद कर दिया था, लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे ने मौसम की दशा की समीक्षा करने के बाद क्8ब्77 अप व क्8ब्78 डाउन पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन एवं क्फ्ख्88 अप व क्फ्ख्87 डाउन राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद की गई तिथियों पर दोबारा करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं रोज इन इन दोनों ट्रेनों से यात्रा करने वाले डेली पैसेंजर को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन तारीखों पर होगा परिचालन

-ट्रेन नंबर क्8ब्77 पुरी हरिद्वार क¨लगा उत्कल एक्सप्रेस क्7 व ख्ब् फरवरी को चलेगी।

-ट्रेन नंबर क्8ब्78 हरिद्वार पुरी क¨लगा उत्कल एक्सप्रेस फरवरी में क्फ्, ख्0 व ख्7 को भी चलेगी।

-ट्रेन नंबर क्फ्ख्88 अप राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन क्क् फरवरी से पहले की तरह रोज चलेगी।

-ट्रेन नंबर क्फ्ख्87 डाउन दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन क्ख् फरवरी से दोबारा रोज चलेगी।

भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री रघुवर दास व पूर्वी विधानसभा सांसद विद्युत वरण महतो की अनुशंसा पर झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग से बनने वाले आदिवासी हो समाज के भवन का शिलान्यास गुरुवार को जमशेदपुर पुर्वी के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव, भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार और गोलमुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर किया। गोलमुरी एबीएम कॉलेज के पास बनने वाले इस भवन की लागत क्7 लाख ख्भ् हजार है। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष सूरा बिरुली ने एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाजपा नेताओ का जोरदार स्वागत किया, साथ ही अपने मुख्यमंत्री और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर मिश्रा, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, प्रोबिर चटर्जी राणा, अप्पा राव, धीरज पासवान, हरेराम यादव, सूरा बिरुली, चांदमुनि कुंकल, सूरा गागराई, विष्णु बानरा, उपेन्द्र बानरा, राजेश कंडेयोंग, सुन्नी सामद, मुकेश करूआ, रवि, सुशील, सदन समेत अन्य मौजूद थे।