105 किमी थी ट्रेन की रफ्तार
घटना शाम करीब 5.50 बजे की है। ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। दुर्घटनास्थल की मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 25 किमी है। हादसे के वक्त ट्रेन 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इंजन के बाद तीसरा डिब्बे डिरेल हुआ और उसके बाद 8 डिब्बे और पटरी से उतर गए। कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए और एक डिब्बा पटरी के पास बने मकान में जा घुसा। अंधेरा होने की वजह से पुलिस फोर्स व जीआरपी को राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। देर रात तक गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटकर यात्रियों को निकाला गया।

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए
रेलवे अधिकारियों के मुताबिकए ष्उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज खतौली में नहीं है। ट्रेन करीब 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। स्टेशन पार करेत ही ड्राइवर को किसी खतरे की आशंका हुई, जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसी वजह से डिब्बे पटरी से उतरने की आशंका है। रेलवे पीआरओ अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि दिल्ली से एनडीआरएफ  व यूपी एटीएस की टीम को भी रवाना किया गया है। मुजफ्फरनगर और मेरठ से भी रेलवे की टीमें राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा रेलवे ने ये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

रेलवे के हेल्पलाइन नंबर
* 9760534054/5101
* 9410609434
* 9454455183
* 0121-2604977

रेलमंत्री सुरेश प्रभु:

वहीं इस हादसे को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी गहरा दुख जताया है। उनका कहना है कि इस घटना पर निजी तौर पर मेरी नजर है। सीनियर अफसरों को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा है और राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का आदेश दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 
सीएम योगी आदित्यनाथ:
इसके आलवा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे की घटना दुखद है। घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा। उन्हें हरसंभव मदद के लिए निर्देश दिए गए हैं।

आतंकी साजिश की पड़ताल    
मुजफ्फरनगर में हुआ हादसा कहीं आतंकी साजिश तो नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए एटीएस की टीम को भी खतौली रवाना किया गया है। क्योंकि घटनास्थल पर रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है। गौरतलब है पिछले साल कानपुर के पास पुखरायां में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। जिसमें पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ सामने आया था। इससे पहले भी खतौली और इसके आसपास रेलवे ट्रैक पर पटरी से छेड़छाड़ होती रही है। कुछ दिन पहले भी पटरी की पेंड्रोल क्लिप निकली मिली थीं।    

कई ट्रेनें प्रभावित
हादसे के बाद दिल्ली-देहरादून रूट पर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं। सहारनपुर की तरफ  से आ रही गाडियों को रोक दिया गया।
* देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस
* सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस
* अंबाला-दिल्ली पैसेंजर
* शालीमार एक्सप्रेस
* दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी

और हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए यहां पर पर करें क्लिक: खतौली में ट्रेन हादसे के बाद मेरठ में अलर्ट

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk