कई तरह के प्रोग्राम

कैंपस में एंट्री लेते ही आने वाले लोगों का स्वागत प्रतिभागियों के डांस के साथ किया गयासोलो डांस की इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दीसागर सिंघल की परफॉरमेंस यूपी वाला ठुमका पर तो स्टूडेंट्स ने खूब जमकर सीटी भी बजाईस्टेज के बाद एक फूड कोर्ट का आयोजन किया गयाइसमें राजधानी के प्रसिद्ध पकवानों समेत खान-पान के स्टॉल लगाए गएइसके बाद एक तकनीकी प्रतियोगिता का सेट लगाया गया हैजहां इंजीनियरिंग के प्रतिभागियों ने रिमोट से चलने वाली रोबोट का प्रदर्शन कियाइसमें सेट पर विभिन्न ट्रैक बनाए गए थेसबसे कम समय में ट्रैक को पार करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया गया.

रॉक बैंड भी छाया

इस बीच स्टूडेंट्स द्वारा रॉक बैंड की प्रस्तुति के बाद संस्कृति एक धरोहर एक्ट को खूब सराहना मिलीपरदे पर परछाई से दशार्या गया जीवन के सफर का एक एक्ट स्टूडेंट्स के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहास्टेडियम ग्राउंड में गायन प्रतियोगिता आयोजित की गईइसमें प्रतिभागियों ने सूफ से लेकर गजलों तक को गाया.