- अभी तक हॉल्ट कॉन्ट्रैक्टर की हेल्प से बांटे जाते थे प्रिंटेड कार्ड टिकट

GORAKHPUR : सूरजकुंड, इलाहीबाग, बड़ेकाजीपुर, बहरामपुर और आसपास के रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें अनरिज‌र्व्ड टिकट के लिए भी गोरखपुर जंक्शन की तरफ नहीं आना पड़ेगा। पैसेंजर्स की प्रॉब्लम को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने डोमिनगढ़ स्टेशन पर भी यूटीएस काउंटर की फैसिलिटी प्रोवाइड करने का मन बना लिया है। रेलवे के इस फैसले से बड़ी तादाद में उस एरिया के रहने वाले पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। सोर्सेज की मानें तो एक हफ्ते में यह सुविधा शुरू हो सकती है।

एसटीबीएस के थ्रू मिलेगा टिकट

डोमिनगढ़ स्टेशन पर रेलवे अपना एंप्लाई न रखकर स्टेशन टिकट बुकिंग सेवक (एसटीबीएस) के थ्रू बुकिंग कराएगा। इससे पैसेंजर्स को जहां आसानी से टिकट मिलेगा, वहीं रेलवे को भी अपना परमनेंट एंप्लाई नहीं लगाना पड़ेगा। इससे पहले डोमिनगढ़ स्टेशन पर कुछ पैसेंजर्स ट्रेंस के लिए टिकट मिल जाता था। जिनकी जिम्मेदारी हॉल्ट कान्टै्रक्टर्स की थी। वह प्रिंटेड कार्ड टिकट प्रोवाइड करते थे।