-रेलवे ने यूटीएस नाम से जारी किया मोबाइल एप

-कहीं से भी एप से कर सकते हैं जनरल टिकट की बुकिंग

VARANASI

स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन देखकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे का यूटीएस एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और बन जाएं स्मार्ट पैसेंजर। इस एप के जरिये घर बैठे ही जनरल टिकट खरीदें और बिना किसी फिक्र के जर्नी पर निकल जाएं। टिकट बनाने के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड व रेल वॉलेट से पेमेंट की सुविधा भी है।

जल्द ही अन्य स्टेशन होंगे कनेक्ट

सेंटर ऑफ रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम क्रिस ने यूटीएस नाम से एप डेवलप किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूटीएस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर केसाथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद एप के थ्रू कहीं के लिए जनरल टिकट बुक किया जा सकता है। यूटीएस एप की मदद से पैसेंजर्स को जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर घंटों लाइन में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि वाराणसी के अलावा गोरखपुर, छपरा, लखनऊ के स्टेशन पर यूटीएस एप के थ्रू टिकट अवेलेबल कराने की व्यवस्था शुरू हो गई है। जल्द ही अन्य स्टेशन भी इस एप से कनेक्ट हो जाएंगे।

ऐसे बुक करें टिकट

-सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूटीएस ऑनलाइन एप डाउनलोड करना होगा

-पेज ओपेन होने पर अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी

-आईडी में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें

-रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर रेल वॉलेट का रिचार्ज भी करा सकते हैं

-150 रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये तक रिचार्ज कर सकते हैं

-फिर उसी रिचार्ज से आप कहीं से भी कहीं का टिकट बुक कर सकेंगे

-डेबिट व क्रेडिट कार्ड के थ्रू भी टिकट बुक किया जा सकता है।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-कैंट स्टेशन से डेली बिकते हैं करीब 12 से 15 हजार यूटीएस

-यूटीएस काउंटर पर टिकट के लिए लगी रहती है लंबी लाइन

-ट्रेन छूटने के डर से पैसेंजर्स को करना पड़ता है बिना टिकट जर्नी

-स्टेशन पर लगे हैं चार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

- प्रॉसेस की जानकारी न होने से पैसेंजर नहीं निकाल पाते हैं टिकट

वर्जन-----

पैसेंजर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यूटीएस एप जारी किया गया है, ताकि स्मार्ट फोन यूज करने वाले स्मार्ट पैसेंजर्स लाइन में लगने की बजाय मोबाइल पर ही टिकट बुक कर सकें।

सतीश कुमार, डीआरएम

लखनऊ डिवीजन, नॉर्दर्न रेलवे