उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का मामला

08 साल से अटकी है भर्ती, 57 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दो साल बाद

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) के लिये मनमाने तरीके से परीक्षाओं का आयोजन परंपरा में शामिल हो चुका है। अभ्यर्थी बूढ़े हो जायें या ओवरएज होकर चयन से ही वंचित हो जायें, आयोग को इसकी परवाह नहीं। सरकार का शिकंजा कसने के बाद आयोग से ऐसी-ऐसी परीक्षायें निकलकर सामने आ रही हैं, जिसकी जानकारी होने के बाद अभ्यर्थी भी अचंभे में हैं। इसकी मिसाल आयोग द्वारा नेक्स्ट मंथ से शुरू होने जा रहा प्रवक्ता भर्ती का साक्षात्कार है।

मई 2009 में आया था विज्ञापन

गौरतलब है कि विज्ञापन संख्या-01/2009-10 दिनांक 23 मई 2009 को जारी किया गया था। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष शाखा) के आधीन प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2009, 22 मई 2015 को करवाई जा सकी थी। इसके बाद से इसके साक्षात्कार को लेकर मामला पूरी तरह से ठप पड़ गया। अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग पहुंचकर आवाज भी उठाई। लेकिन हर बार उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया।

पुरानी परीक्षा करायें कि कैलेंडर जारी करें

इधर, शासन के दबाव के बाद आयोग के माननीयों को पुरानी लंबित परीक्षाएं याद आनी शुरू हो गई। इसी क्रम में यूपीपीएससी को उपरोक्त परीक्षा का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित करना पड़ा है। आश्चर्य की बात है कि पांच विषयों के लिए साक्षात्कार मात्र 57 अभ्यर्थियों के लिये होना है। सूत्रों का कहना है कि आयोग पर साल में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का प्रेशर बढ़ता जा रहा है। लेकिन बड़ा चैलेंज यह है कि आयोग पहले पुरानी परीक्षाओं को निपटाये। नया कैलेंडर जारी करने और उनमें शामिल नई परीक्षाओं की घोषणा उसकी मुश्किलें और बढ़ा देंगी।

साक्षात्कार की तिथियां

प्रवक्ता भौतिक विज्ञान- 25 अक्टूबर

प्रवक्ता उर्दू- 26 अक्टूबर

प्रवक्ता संस्कृत- 27 अक्टूबर

प्रवक्ता भूगोल- 01 नवम्बर

प्रवक्ता इतिहास- 02 नवम्बर

विषयवार अभ्यर्थियों की संख्या

भौतिकी विज्ञान- 21 अभ्यर्थी

उर्दू- 03 अभ्यर्थी

संस्कृत- 11 अभ्यर्थी

भूगोल- 06 अभ्यर्थी

इतिहास- 16 अभ्यर्थी

साक्षात्कार से जुड़े निर्देश

- अभ्यर्थियों के पते पर साक्षात्कार ज्ञाप, आवेदन पत्र, देशनापत्रक, प्रमाणीकरण पत्रक, विभिन्न परीक्षाओं के प्राप्तांक से संबंधित पत्रक पे्रषित किये गये हैं।

- अभ्यर्थी अपने साक्षात्कार की तिथि पर उक्त सभी प्रपत्रों को भरकर लायेंगे।

- उन्हें अपने साथ दो प्रमाणित तथा दो अप्रमाणित फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, अधिमानी अर्हता के संबंध में प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र लाना होना।

- नियमित सरकारी सेवा में होने के कारण नियोक्ता द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लाना होगा।

साक्षात्कार शुल्क सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 60 रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जानजाति के लिये 20 रुपए निर्धारित है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये पूर्वान्ह 09 बजे आयोग परिसर स्थित यमुना भवन में पहुंचना होगा। नियत तिथि के बाद पहुंचने पर साक्षात्कार संभव न होगा।

जगदीश, सचिव यूपी लोक सेवा आयोग